2008-08-20 15:42:52

पेइचिंग ओलम्पिक में जिमनेस्टिक का खूबसूरत बेमिसाल प्रदर्शन – जिमनेस्टिक केन्द्र के प्रभारी काओ च्येन

पेइचिंग ओलम्पिक जिमनेस्टिक मैच 19 तारीख को सफलतापूर्वक पूरी तरह समाप्त हो गया है, चीनी जिमनेस्टिक ने कुल 14 स्वर्ण पदकों में से 9 पदक अपनी झोली में भर लिए हैं। जिमनेस्टिक मैच की समाप्ति के बाद, चीनी राष्ट्रीय खेल जनरल ब्यूरो के जिमनेस्टिक खेल प्रबंधन केन्द्र के निदेशक काओ च्येन ने कहा पेइचिंग ओलम्पिक में जिमनेस्टिक मैच ने न केवल चीनी जिमनेस्टिक टीम के एथन्स ओलम्पिक की हार की परछाई से विदा ली है, बल्कि जिमनेस्टिक खेल के विकास के लिए बहुत से बेहतरीन बेमिसाल प्रदर्शन दिखाए हैं।

श्री काओ च्येन ने संवाददाता के साथ साक्षात्कार में कहा कि पेइचिंग ओलम्पिक जिमनेस्टिक का स्तर इतना उंचा रहा जो पिछली किसी भी ओलम्पिक से अभूतपूर्व है, इन में बहुत से1 मैचों का स्तर इतना बढ़िया है जिसे जिमनेस्टिक के इतिहास का बेहतरीन मिसाल कहा जा सकता है। चीनी जिमनेस्टिक खिलाड़ी इतनी तीव्र प्रतिस्पर्धा में बिजय हासिल कर सकें है, इसे उनकी अपेक्षाकृत सफलता व उम्दा मन-स्थिति को जाता है। उन्होने कहा बहुत ही बेहतरीन खेल रहा, स्पर्धा भी बहुत तीव्र रही। कुछ मैच इतने बढिया थे कि लोगों ने इतने साल में पहले कभी नहीं देखा था, उदाहरण के लिए ,पुरूष टीम की स्वर्ण पदक संघर्ष ने तो लोगों के दिल को थाम लिया। महिला टीम फाइनल में चीन और अमरीका की टीमें बड़ी तगड़ी थी, दोनों के बीच सफलता दर स्पर्धा की विजय का बिन्दु रहा, इसे दोनों के बीच मनस्थिति की स्पर्धा भी कहा जा सकता है। अमरीकी टीम की दो गल्तियां और चीनी टीम की एक गलती की बदौलत चीनी जिमनेस्टिक टीम के 1953 के बाद पिछले 55 सालों में महिला जिमनेस्टिक टीम ने चैम्पियनशीप स्पर्धा में आखिरकार ओलम्पिक टीम स्वर्ण पदक का खिताब जीतने में सफलता हासिल की , यह सचमुच बहुत ही मुश्किल से जीता एक असाधारण टीम स्वर्ण पदक है।

वर्ष 2004 के एथन्स ओलम्पिक खेल में चीनी जिमनेस्टिक टीम का अपने इतिहास का सबसे बुरा रिकार्ड रहा। श्री काओ च्येन ने हमारे संवाददाता को बताया कि एथन्स खेल की समाप्ति के बाद, चीनी जिमनेस्टिक टीम ने अपने प्रशिक्षण व्यायामशाला में आलोचना बोर्ड लटकाया , ताकि देश की विभिन्न मीडिया चीन की जिमनेस्टिक टीम पर की गयी आलोचनात्मक रिपोर्टों को इस बोर्ड में चिपका दें, जिस से चीनी टीम को एथन्स की हार का सबक हमेशा याद रहें। श्री काओ च्येन ने कहा जिमनेस्टिक टीम की खिलाड़ियों ने मीडिया की आलोचना व अन्य आलोचनात्मक रिपोर्टों को खुलासा रूप से अपने जिमनेस्टिक प्रशिक्षणशाला में चिपका दिया, उन्होने ठान ली कि जब तक अपनी विजय हासिल न कर पा लें वे रोजाना एक बार इन्हे देखती रहेंगी।

इस से पहले की अन्तरराष्ट्रीय मैच में चीनी जिमनेस्टिक खिलाड़ियों ने लोगों पर यह छवि छोड़ी थी कि चीन की जिम कला तो कठिन है पर सफलता दर कम है, यह अन्तरराष्ट्रीय मैचों के अनुभवों की कमी की एक वजह है, और उनके आगे पीछे मन स्थिति को हिला देने वाले कारकों से जूझने की सहनशक्ति कमजोर भी है। लेकिन पेइचिंग ओलम्पिक में चीन ने अपनी पुरानी छवि को बदल डाला है, क्योंकि चीनी जिमनेस्टिक खिलाड़ियों की गलती दर सबसे कम रही है, पुरूष टीम ने केवल पोमेल होर्स का स्वर्ण पदक हार जाने के अलावा सभी आठ स्पधाओं के स्वर्ण पदक बटोर लिये हैं। जबकि महिला जिमनेस्टिक टीम ने भी अपनी बेहतरीन प्रदर्शन से टीम स्वर्ण पदक अपने हाथ में ले लिया। श्री काओ च्येन का मानना है कि इस का मुख्य कारण चीनी जिमनेस्टिक टीम ने इधर के सालों में प्रतियोगिताओं में बराबर भाग लेने के दौरान खिलाड़ियों की स्पर्धा शक्ति व मनो गुणवत्ता को उन्नत किया है। उन्होने कहा इस के साथ हमने मैच की संख्या में भी बढो़तरी की है, मैच और अभ्यास का अच्छी तरह मेल मिलाप किया है। महिला टीम का ओलम्पिक खेल से पहले का पूर्व अभ्यास व मैच में भागीदारी चार पांच गुने ज्यादा रही , इन तगड़ी कार्यवाहियों से हमें आज का सुफल परिणाम हासिल हुआ है, यह कोई एक आकस्मिक घटना नहीं है।

इस साल 20 वर्षीय चओ खाए पुरूष जिमनेस्टिक टीम में सबसे छोटी उम्र वाले खिलाड़ी हैं, जबकि उसने अकेले टीम, फलोर एक्सरसाइज व हरिजनलटल बार में अलग अलग तौर पर तीन स्वर्ण पदक को अपने हाथ में लिया है। वह पेइचिंग ओलम्पिक के जिमनेस्टिक प्रतिस्पर्धा में सबसे ज्यादा स्वर्ण पदक हासिल करने वाले जिमनेस्ट खिलाड़ी रहें हैं। लेकिन मैच से पहले विदेशी खिलाड़ियों को इस जवान खिलाड़ी के बारे थोड़ी सी भी जानकारी नहीं थी। कुछ लोगों का कहना है कि चओ खाए चीनी जिमनेस्टिक का एक रहस्मय हथियार है। इस पर चर्चा करते हुए काओ च्येन ने कहा कि चओ खाए के दो व्यक्तिगत स्वर्ण पदक हमारे जिमनेस्ट टीम की कई सालों से कड़ी नजर रखने वाली स्पर्धाए रही हैं। हालांकि लोगों ने मैच से पहले इस छोटे जिमनेस्टिक खिलाड़ी पर इतनी आशा नहीं की थी, लेकिन चओ खाए के स्वर्ण पदक जीतने की बाजी व उसके लिए की गयी तैयारी हमारे अनुमान के भीतर रही है। उन्होने कहा हम फ्लोर एक्सरसाइज के स्वर्ण पदक पर कड़ी नजर रखे हुए थे, आज हमने अपनी तमन्ना पूरी कर ली है। हरिजनलटल बार का स्वर्ण पदक पर भी हमारी भारी उम्मीद लगी हुई थी। हमने इस से पहले दो तैयारियां की थी, टीम प्रतियोगिता में सात अंक की कठिनाई का प्रयोग किया गया, इस बार आप ने देखा कि हमारा यह कठिनाई अंक 7.2 तक उपर उठा दिया गया है। हमने इस की पूरी तैयारी कर ली थी, बिना लम्बी तैयारी के भला हम इतना हौसला कैसे बढ़ा सकते थे।

तीन स्वर्ण को अपनी झोली में भरने वाले चओ खाए के अलावा अन्य चीनी जिमनेस्टिक खिलाड़ियों ने पेइचिंग ओलम्पिक में लोगों के दिल में अमिट छवि छोड़ी हैः जिमनेस्टिक खिलाड़ी ली श्याओ फंग को लोगों ने बादशाह वापस आ गया है का सम्मान दिया, ली श्याओ फंग ने अलग अलग तौर से 16 स्वर्ण पदकों की जीत से मशहूर जिमनेस्टिक खिलाड़ी ली लिंग को पार कर चीनी जिमनेस्ट का अव्वल खिलाड़ी का खिताब जीत लिया है। अपेक्षाकृत 28 वर्षीय बड़ी उम्र के जिमनेस्टिक खिलाड़ी यांग वए ने जिमनेस्टिक आल राउंड प्रतिस्पर्धा का स्वर्ण ताज अपने सिर पर पहन लिया है। पोमेल होर्स के विजेता श्याओ छिन ने भी स्वर्ण जीतकर इस इवेन्ट में अपना नाम रौशन किया है। इस के अलावा, महिला अन-इवन या हाई-लो बार की स्वर्ण पदक विजेता हे खे सिन, जिमनेस्ट की राजकुमारी अमरीका की जिमनेस्टिक खिलाड़ी ल्यूकिन व 33 वर्षीय ,एक बेटे की मां, जर्मन की जिमनेस्टिक खिलाड़ी छूसोविनतीना भी जिमनेस्ट के सुन्दर बागान के चमकते सितारे रहे0 हैं, इन सभी ने लोगों के उपर गहरी छवि छोड़ी है। श्री काओ च्येन का कहना बिल्कुल सही है कि पेइचिंग ओलम्पिक ने जिमनेस्टिक का एक बेमिसाल प्रदर्शन पेश किया है।