2008-08-19 18:48:17

पेइचिंग ऑलंपियाड के 11वें दिन में अब तक 3 स्वर्ण-पदक तय

19 अगस्त को पेइचिंग ऑलंपियाड का 11वां दिन है और कुल 20 स्वर्ण पदक पैदा होंगे। पेइचिंग समय के अनुसार 19 तारीख को साढे 17 बजे तक 3 स्वर्ण-पदक निश्चित हो चुके थे।

19 तारीख को सुबह आयोजित पुरुष टरीएजलोन की प्रतियोगिता में जर्मनी के खिलाड़ी फरोदेनो जेन ने स्वर्ण-पदक जीता। शाम को 14 बजे समाप्त हुई सेलिंग में पुरुष स्किफ्फ की प्रतियोगिता में ब्रिटेन के खिलाड़ी कूतीसोन फौल ने स्वर्ण-पदक जीता।

तीसरे पहर , अमरीकी महिला खिलाड़ी अन्ना ने महिला स्किफफ वर्ग के सेलिंग में स्वर्ण पदक जीता ।

18 तारीख को पूरे दिन के मैच समाप्त होने तक चीनी प्रतिनिधि मंडल ने कुल 39 स्वर्ण पदक बटोरे थे , जो स्वर्ण पदकों की तालिका में पहले स्थान पर रहा । अमरीकी टीम दूसरे पर रही ।