2008-08-19 18:40:07

चीन अनेक देशों को वनछ्वान भूकंप के लिए आभार स्मारक प्रदान करेगा

चीन के मानवाधिकार विकास कोष ने 19 अगस्त को पेइचिंग में घोषणा की कि चीन जापान, रूस व कोरिया गणराज्य आदि 11 देशों को वनछ्वान भूकंप अंतर्राष्ट्रीय राहत का आभार स्मारक प्रदान करेगा। क्योंकि उक्त देशों ने चीन के भूकंप राहत के कामों में अपने-अपने पेशेवर राहत दल या चिकित्सा दल भेजे थे।

सूत्रों के अनुसार आभार स्मारक की मुख्य प्रतिकृति एक दूसरे के हाथ डाले पांच हाथों में उठाया गया एक चक्र है, जिस का अर्थ है पांच महाद्वीप दिल जोड़कर एक साथ विपत्ति का सामना कर रहे हैं।

(वनित