चीन के स्छवान प्रांत की उप गवर्नर सुश्री ह्वां यान रोंग ने 19 अगस्त को पेइचिंग में कहा कि भूकंप के बाद के पुन:निर्माण में स्छवान प्रांत लोगों के पुनर्वास मकान को हमेशा से प्राथमिकता देता है।
सुश्री ह्वां यान रोंग ने कहा कि पुनर्वास मकान के सवाल के समाधान का लक्ष्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अगले डेढ साल में भूकंप के कारण नष्ट हुए मकानों का पुन:निर्माण किया जाएगा, और शहरों में ढ़ाई साल में भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के मकानों के पुन:निर्माण का काम पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्छवान प्रांत में ग्रामीण क्षेत्रों में स्थाई मकानों का निर्माण शुरु किया गया है। इस महिने की 12 तारीख तक पूरे प्रांत के ग्रामीण क्षेत्रों में भूकंप के बाद स्थाई मकान के लिए 1 लाख 90 हजार मकानों पर काम शुरु किया गया है और जिनमें 20 हजार मकानों के निर्माण का काम पूरा हुआ है। शहरों व कस्बों में मकानों के पुन:निर्माण का काम जल्द ही शुरु किया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार भूकंप के बाद 3 महिनों से भी कम के समय में स्छवान के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के 44 लाख परिवार व करोड़ों लोग स्थानीय अस्थाई मकानों में रह चुके हैं।
(वनिता)