2008-08-19 18:15:51

पेइचिंग ऑलंपियाड के 11वें दिन में अब तक 2 स्वर्ण-पदक तय

19 अगस्त को पेइचिंग ऑलंपियाड का 11वां दिन है और कुल 20 स्वर्ण पदक पैदा होंगे। पेइचिंग समय के अनुसार 19 तारीख की शाम को साढे दो बजे तक 2 स्वर्ण-पदक निश्चित हो चुके थे।

19 तारीख को सुबह आयोजित पुरुष टरीएजलोन की प्रतियोगिता में जर्मनी के खिलाड़ी फरोदेनो जेन ने स्वर्ण-पदक जीता। शाम को 14 बजे समाप्त हुई सेलिंग में पुरुष स्किफ्फ की प्रतियोगिता में ब्रिटेन के खिलाड़ी कूतीसोन फौल ने स्वर्ण-पदक जीता।

उसी दिन शाम को व रात को सेलिंग में महिला स्किफ्फ की प्रतियोगिता छिंगताओ ऑलंपिक सेलिंग केंद्र में आयोजित होगी। चीनी खिलाड़ी स्वर्ण-पदक के लिए कोशिश करेंगे। 55 किलो व 60 किलो वर्ग की पुरुष कुश्ती के फाईनल के अलावा पुरुषों के व महिलाओं के साइकिल मैच भी आयोजित होंगे।

शाम को 18 बजे शुरु होने वाले जिम्नास्टिक के कुछ फाईनलों में चीनी खिलाड़ी भी स्वर्ण-पदक के लिए कोशिश करेंगे।

इस के अलावा रात को 20 बजे महिला वालीबाल की प्रतियोगिता चीन व रूस के बीच होगी। चीनी महिला बास्केटबॉल दल व बेलारूस दल के बीच मैच 19 तारीख की शाम को आयोजित होगा।

(वनिता)