2008-08-19 17:15:16

चीन के स्छवान प्रांत में पर्यटन बहाल करने की कोशिश

19 अगस्त को पेइचिंग में चीन के स्छवान प्रांत के पर्यटन ब्यूरो के प्रभारी श्री जांग गू ने मीडिया से भूकंप के बाद स्छवान प्रांत में पर्यटन की बहाली की स्थिति का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि स्छवान प्रांत के भीतर पर्यटन का स्तर भूकंप से पहले के स्तर पर बहाल हो गया है,देश विदेश से सछ्वान में आने वाले पर्यटकों की सेवा करने का काम भी शुरू होने लगा है।

उस दिन आयोजित एक न्यूज ब्रिफींग में श्री जांग गू ने कहा कि भूकंप के कारण स्छवान प्रांत में 50 अरब य्वान से ज़्यादा की क्षति हुई है। आपत्ति के बाद स्छवान प्रांत में 300 से ज़्यादा पर्यटन परियोजनाओं का पुनर्निर्माण पूरा किया जा चुका है। दर्शनीय स्थलों , होटलों, रेस्टोरेंट, बुनियादी सुविधाओं और सड़कों के पुनर्निर्माण में 80 अरब य्वान का निवेश किया जाएगा।

उस दिन स्छवान प्रांत की उप-राज्यपाल सुश्री हुआंग येन रोंग ने भी कहा कि बड़े पैमाने पर किए जाने वाला पुनर्निर्माण बड़े पैमाने के निवेश के अवसर पैदा करेगा, वे देश-विदेश की कम्पनियां का स्छवान प्रांत में निवेश करने के लिए स्वागत करती हैं।