इटली के सब से बड़े दैनिक अखबार कोउरिएरे देला सिएर्रा ने 18 तारीख को रिपोर्ट छाप कर इस बात की प्रशंसा की कि चीनी खिलाड़ियों ने पेइचिंग ओलंपिक में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। उन के ख्याल से चीन में खेलकूद का स्तर चतुर्मुखी तौर पर बढ़ गया है।
लेख में यह कहा गया है कि खेलकूद व ओलंपिक की प्रतियोगिता इतिहास व युग के विकास की प्रतिबिंब है। हाल के कई वर्षों में एशिया के कुछ देशों में देशव्यापी खेली इवेंट विश्व खेल प्रतियोगिता की इवेंट भी बन गई है। विश्व शक्तिशाली खेल देश का ढांचा भी बदल गया है।
लेख में यह भी कहा गया है कि देश के निरंतर विकास के साथ-साथ चीन में खेलकूद का स्तर चतुर्मुखी तौर पर बढ़ा है। चीन ने खेलकूद के लिए माने जाने शक्तिशाली देशों की श्रेणी में प्रवेश किया है। वह न सिर्फ़ परंपरागत इवेंटों में प्रमुख स्थान पर रहा है, बल्कि ऐसे खेल इवेंटों में भी अपनी मौजूदगी दिखा रहा है, जिन पर पश्चिमी देशों का अधिकार अधिक है। पेइचिंग ओलंपिक में स्वर्ण-पदक तालिका में चीनी खिलाड़ियों के पहले स्थान पर रहने का यह भी एक कारण है।
लेख में यह भी कहा गया है कि अभी तक चीनी खिलाड़ियों द्वारा प्राप्त स्वर्ण पदकों की कुल संख्या लगातार अमरीका से ज्यादा है। अगर अमरीकी तैराकी खिलाड़ी माईकल फ़िलिप्स ने अकेले आठ स्वर्ण-पदक प्राप्त नहीं किए होते, तो चीन व अमरीका के बीच स्वर्ण-पदकों की संख्या में और ज्यादा अन्तर होता। (चंद्रिमा)