थाईलैंड के खेल व पर्यटन मंत्री श्री वीरासाक और पर्यटन ब्यूरो के प्रधान सुश्री मनोहर्न ने हाल ही में बैंकॉक में हमारे संवाददाता को इन्टरव्यू देते समय पेइचिंग ओलंपिक का उच्च मूल्यांकन किया।
श्री वीरासाक ने सब से पहले पेइचिंग ओलंपिक के विभिन्न प्रबंध कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पेइचिंग ओलंपिक ने ओलंपिक के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा है। इस में भाग लेने वालों की संख्या सब से अधिक है, और वह सब से ध्यानाकर्षक आलंपिक भी बन गया है। मैंने विभिन्न पक्षों में मेजबान देश द्वारा किए गए तैयारी कार्यों की प्रशंसा की है। तकनीक, विचार धारणा, प्रचार-प्रसार, सुरक्षा, सेवा और हवाई-अड्डे समेत बुनियादी सुविधाओं के अलावा लाखों स्वयं सेवकों ने खिलाड़ियों को सुविधाजनक सेवा दी है। हर पर्यटक को स्नेहपूर्ण व्यवहार मिला है, और उन पर इस की गहरी छाप पड़ी है।
थाईलैंड के पर्यटन ब्यूरो के प्रधान सुश्री फोर्नसिरी ने ओलंपिक के उदघाटन समारोह की चर्चा में कहा कि मुझे बहुत पसंद है, और मैं बहुत उत्साहित भी हूं। आंखों से आसूं बह रहे थे। यह मेरी याद में सब से महान ओलंपिक उदघाटन समारोह है। मैं सोचती हूं कि अगर अगली बार ओलंपिक का मेजबान देश इस स्तर पर पहुंचना चाहता है, तो उसे ज़रूर बहुत बड़ी कोशिश करनी पडे़गी। (चंद्रिमा)