2008-08-19 16:48:46

तिब्बत के ल्हासा शहर का अर्थतंत्र स्थिरता के साथ बढ़ रहा है

संवाददाता ने हाल ही में तिब्बत के ल्हासा शहर के संबंधित विभागों से यह जानकारी प्राप्त की कि इस वर्ष हालांकि तिब्बत के ल्हासा शहर में 14 मार्च को लूटमार, तोड़फोड़ और आगजनी की हिंसक घटना हुई, लेकिन फिर भी ल्हासा की सामाजिक स्थिति तेज़ी से अच्छी होने के साथ-साथ ल्हासा का अर्थतंत्र आम तौर पर स्थिरता के साथ बढ़ रहा है।

आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष के पूर्वार्द्ध में ल्हासा क्षेत्र का कुल उत्पादन मूल्य 91 अरब य्वान तक पहुंचा, जो पिछले साल की इसी अवधि की अपेक्षा 12 प्रतिशत से ज्यादा है। और पहले सात महिनों में ल्हासा शहर की वित्तीय आय लगभग 12 अरब य्वान तक पहुंची, जो पिछले साल की इसी अवधि से 11 प्रतिशत से ज्यादा है । इस के अलावा शहर व गांव के तेज विकास के साथ-साथ ल्हासा निवासियों की आय भी तेज़ी से बढ़ रही है, और उपभोक्ता की वृद्धि उन्नत हो रही है। (चंद्रिमा)