2008-08-19 16:52:18

पेइचिंग ऑलंपिक स्वयं सेवकों ने विश्व की प्रशंसा हासिल की

एक सफल ऑलंपिक के आयोजन को स्वयं सेवकों के निःस्वार्थ योगदान से अलग नहीं किया जा सकता । पेइचिंग ऑलंपिक के करीब 17 लाख स्वयं सेवक, जिन में हांगकांग व मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्रों व थाईवान क्षेत्र व विदेशी स्वंय-सेवकशामिल हैं, पूरे मन से जोशीली सेवा प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने अपनी कोशिशों के जरिए ऑलंपिक प्रतियोगिताओं के स्थिर व सुचारू आयोजन को सुनिश्चित किया है, और देशी-विदेशी मेहमानों तथा विभिन्न जगतों के व्यक्तियों की व्यापक प्रशंसा हासिल की है । सुनिए इस संदर्भ में एक रिपोर्टः

पेइचिंग अंतरराष्ट्रीय सूचना केंद्र द्वारा 18 तारीख को आयोजित न्यूज़ ब्रीफिंग में पेइचिंग ऑलंपिक संयोजक कमेटी के स्वयं-सेवक विभाग के प्रधान श्री ल्यू च्यान ने जानकारी देते हुए कहा कि विभिन्न कार्यों के अनुसार ऑलंपिक स्वयं सेवकों को प्रतियोगिता के स्वयं-सेवक, शहरी स्वंय-सेवक और सामाजिक स्वयं सेवकों की श्रेणी में बांटा गया है , जिन की संख्या अलग-अलग तौर पर सत्तर हज़ार, चार लाख तथा दस लाख है । उन्होंने कहा:

"स्वयं सेवकों की मुस्कुराहट पेइचिंग के सब से अच्छे नाम कार्ड हैं। स्वंय-सेवक ऑलंपिक के लिए पेशेवर सेवा प्रदान कर रहे हैं । प्रतियोगिता शुरू होने के बाद हमारे 77 हज़ार 1 सौ 19 प्रतियोगिता स्वंय-सेवक 61 क्षेत्रों में सेवा दे रहे हैं । इस के अलावा, 550 शहरों में हमारे स्वंय-सेवक लोगों की सेवा कर रहे हैं । इस के साथ ही हमारे शहरी स्वंय-सेवक और सामाजिक स्वंय-सेवक समाज के विभिन्न स्थलों में सेवा प्रदान कर रहे हैं ।"

श्री ल्यू च्यान ने कहा कि स्वंय-सेवक की मुस्कुराहट और पेशेवर सेवा ने विश्व व्यापी प्रशंसा प्राप्त की है । सूत्रों के अनुसार संयुक्त राष्ट्र महासचिव श्री बान की मून ने संदेश भेजकर पेइचिंग ऑलंपिक और पैरा ऑलंपिक के स्वयं सेवकों तथा चीनियों के जीवन के सुधार में योगदान देने वाले स्वयं सेवकों की भूरी-भूरी प्रशंसा की । पेइचिंग ऑलंपिक संयोजक समिति के अध्यक्ष श्री ल्यू छी, अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष श्री रोगे तथा अंतरराष्ट्रीय पैरा ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष श्री फिलिप ने भी पेइचिंग ऑलंपिक स्वयं सेवकों की सेवा का उच्च मूल्यांकन किया। सुप्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थाओं ने पेइचिंग ऑलंपिक स्वयं सेवकों को लेकर बड़ी तादाद में रिपोर्टें दीं और कहा कि युवा स्वयं सेवकों ने पेइचिंग और चीन की छवि का प्रतिनिधित्व किया है।

पेइचिंग ऑलंपिक संयोजक समिति के स्वंय-सेवक विभाग के उप प्रधान श्री चांग च्यू मिंग ने कहा कि ऑलंपिक स्वयं सेवकों की सेवा की गुणवत्ता की गारंटी करने के लिए उन्हें सख़्त प्रशिक्षण व कड़ा वास्तविक अभ्यास कराया गया है। उन का कहना है:

"हम ने सामूहिक प्रशिक्षण शिविर वाला तरीका अपनाकर प्रमुख स्वयं सेवकों और नेट के जरिए बाकी अधिकांश स्वयं सेवकों का प्रशिक्षण किया। इस के अलावा, हम ने सभी स्वयं सेवकों को सख़्त परीक्षा से गुज़ारा है। आंशिक स्वयं सेवकों को चुनकर देशी-विदेशी महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं की स्वयं सेवा में भेजा, ताकि प्रतियोगिता स्वंय-सेवक पेशेवर व उच्च स्तरीय स्वयं सेवा प्रदान कर सकें।"

पेइचिंग ऑलंपिक के स्वयं सेवकों में हांगकांग व मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र, थाईवान प्रांत, विदेशों में रह रहे चीनी मूल वाले व्यक्ति तथा विदेशी नागरिकता वाले स्वंय-सेवक भी शामिल हैं । वे श्रेष्ठ योगदान दे रहे हैं ।

थाईवान से आए स्वंय-सेवक श्यू फ़ू थिंग ने कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक स्वयं सेवकों में से एक बनने पर उन्हें बड़ी खुशी है । उन के विचार में पेइचिंग ऑलंपिक से चीनी स्वंय-सेवक कार्य के विकास को आगे बढ़ाया जाएगा । उन्होंने कहा:

"मौजूदा ऑलंपिक के बाद स्वंय-सेवक वाला विचार लोगों के दिल में घर करेगा । उन्हें मालूम होगा कि स्वयं सेवा का अर्थ है कि हर व्यक्ति स्वंय-सेवक बन सकता है । तुम व्यायामशाला में प्रवेश नहीं कर सकते हो, लेकिन तुम हर जगह दूसरे की सेवा कर सकते हो । तुम्हारी कार्रवाई स्वयं अपने आप में एक गतिविधि है ।"

पेइचिंग ऑलंपिक संयोजक समिति के स्वंय-सेवक विभाग के प्रधान श्री ल्यू च्यान ने जानकारी दी कि पेइचिंग ऑलंपिक की तुलना में पैरा ऑलंपिक के स्वयं सेवकों से और उच्च स्तर वाली मांग की जाएगी। पेइचिंग ऑलंपिक के बाद करीब 30 हज़ार स्वंय-सेवक पैरा ऑलंपिक में सेवा प्रदान करते रहेंगे, जिन्हें विक्लांग सहायता प्रशिक्षण दिया गया है। इस के साथ ही पेइचिंग ऑलंपिक के चार लाख शहरी स्वंय-सेवक और दस लाख से अधिक सामाजिक स्वंय-सेवक लगातार पैरा ऑलंपिक के लिए सेवा प्रदान करेंगे ।