2008-08-19 15:38:24

यहां घर की तरह आराम है – पाकिस्तान के खेल कमेटी के अध्यक्ष अख्तर कंजीरा

35 सदस्यों से गठित पाकिस्तानी ओलम्पिक प्रतिनिधि मंडल ने पहली अगस्त को औपचारिक रूप से पेइचिंग ओलम्पिक गांव में डेरा डाला। हाल ही में पाकिस्तानी खेल कमेटी के अध्यक्ष अख्तर कंजीरा ने हमारे संवाददाता के साथ एक विशेष साक्षात्कार में अपना अनुभव का जिक्र किया। लिजीए प्रस्तुत उनकी अपनी जुबान से बतायी गयी कहानी।

श्री कंजीरा ने हमारे संवाददाता को बताया कि उन्होने पाकिस्तान के समय पेइचिंग ओलम्पिक स्टेडियमों की बहुत सी तस्वीरें देखी तो थीं, लेकिन जब उन्होने अपनी आंखो से पेइचिंग का असली बर्ड नेस्ट यानी राष्ट्रीय स्टेडियम व वाटर क्यूब यानी राष्ट्रीय तैराकी स्टेडियम देखा तो उन्होने कहा कि उन्हें ऐसा कोई शब्द नहीं मिल रहा है जिस से वह अपने मन की भावना को पूरी तरह दर्शा सकें, यह एकदम अविश्वसीनय करिश्मा है। श्री कंजीरा ने कहा पेइचिंग ओलम्पिक स्टेडियम के डिजाइन सचमुच नवीन व सुन्दर हैं, वह दुनिया के अभूतपूर्व मिसाल हैं। विशेषकर बर्ड नेस्ट का डिजाइन तो बिल्कुल लजवाब है, बहुत से लोगों ने बर्ड नेस्ट के आगे पिक्चरें ली हैं। वाटर क्यूब भी मेरे और मेरे सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों का सबसे पसंददीदा स्टेडियमों में से एक हैं. वह एक श्वेत बर्फ टावर की तरह लोगों के दिल में एक सुनहरी मनभावना की महसूसता उजागर करती है।

ओलम्पिक स्टेडियमों के महान निर्माण के अलावा, पेइचिंग ओलम्पिक के सफल आयोजन के लिए चीन सरकार ने ओलम्पिक गांव के निर्माण आदि पहलुओं में अथक प्रयास किए हैं। ओलम्पिक गांव में दस दिन तक रहने के बाद श्री कंजीरा बहुत ही प्रभावित हुए । उन्होने कहा (आवाज 2) इस बार के ओलम्पिक का आयोजन करने के लिए चीन सरकार ने भारी अथक प्रयास किए हैं। एशियाई देशों में ओलम्पिक का आयोजन करना मेरे ख्याल में यह पूरे एशिया की शान है। इस के अतिरिक्त, चीन सरकार का तैयारी कार्य भी विस्तृत व संपूर्ण हैं , ओलम्पिक गांव में रहने, खाने की स्थिति बहुत ही बढ़िया है, और तो और यहां पर चीन की परम्परागत विशेष संस्कृति का माहौल भी अत्यन्त गहरा है।

श्री कंजीरा ने कहा कि एक मुस्लिम देश के प्रतिनिधि मंडल के नाते प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों को पहले चिंता थी कि पेइचिंग ऑलंपिक गांव मुस्लिम खाना प्रदान कर सकेगा या नहीं ,पेइचिंग में मस्जिद है या नहीं इत्यादि । लेकिन ऑलंपिक गांव में ठहरने के बाद सभी चिंताएं दूर हो गयीं ।उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया कि हालांकि चीन एक मुस्लिम देश नहीं है ,तो भी चीन ने जो बढिया सेवा प्रदान की है ,वह किसी मुस्लिम देश से कम नहीं है । उन को एक गैर मुस्लिम देश में पहली बार घर जैसा आराम महसूस हुआ है । उन्होंने कहा ,पेइचिंग ऑलंपिक गांव हमारे मुस्लिम खिलाडियों को रोजाना विविध मुस्लिम खाना प्रदान करता है ।यहां का खाना मुझे बहुत अच्छा लगता है ।चीन आने से पहले मेरी एक और चिंता थी कि चीन में मैं कहां जाकर नमाज पढ़ूगां ।लेकिन अब मैंने बडी प्रसन्नता से देखा है कि ऑलंपिक गांव में ही मस्जिद मौजूद है ।अब तो मैं ऑलंपिक गांव के अंदर नमाज पढ़ सकता हूं । एक चीनी मुस्लिम दोस्त ने मुझे बताया कि सिर्फ पेइचिंग में 70 से ज्यादा मस्जिदें हैं ।मुझे लगता है कि पेइचिंग में हमारा जीवन मुस्लिम देश में रहने जैसा है । यहां बहुत सुविधाजनक है ।

श्री कंजीरा ने कहा इधर के कुछ दिनों में चीनी जनता की मैत्री व उत्साह ने उन पर गहरी छाप छोड़ी है ।उन्होंने कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक हमारे दो देशों की जनता के बीच की मैत्री व समझ को बढाएगा ।उन्होने कहा ,जब चीनी लोग जानते हैं कि हम पाकिस्तान से आये हैं ,तो वे अकसर कहते है कि पाकिस्तान चीन का सच्चा दोस्त है और उन्होने सी छ्वांग भूकंप के बाद पाकिस्तान द्वारा चीन को दी गयी राहत के प्रति हमारा बडा आभार प्रकट किया है । मैने महसूस किया है कि चीनी लोग बहुत मैत्रीपूर्ण और मेहमाननवाज हैं ।