2008-08-18 19:05:11

पेइचिंग ऑलंपियाड के दसवें दिन 4 स्वर्ण-पदक तय

18 अगस्त को पेइचिंग ऑलंपियाड का दसवां दिन है और 18 स्वर्ण-पदक पैदा होंगे। पेइचिंग समय के अनुसार 18 तारीख की शाम को 17 बजे तक 4 स्वर्ण-पदक निश्चित हो चुके हैं।

महिला टरीएजलोन की प्रतियोगिता में आस्ट्रेलिया की खिलाड़ी स्नोवसिल्ल एम्मा ने स्वर्ण-पदक जीता और पुर्तगाल की खिलाड़ी फेर्नान्दस व आस्ट्रेलिया की अन्य खिलाड़ी मोफ्फाट ने अगल-अगल तौर पर रजत पदक व कांस्य पदक जीता।

सेलिंग में पुरुष जालोर की प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलियाई दल ने स्वर्ण पदक जीता और ब्रिटेन व फ्रांस के दलों ने क्रमशः रजत-पदक व कांस्य -पदक जीता।

सेलिंग के महिला जालोर में ओस्ट्रेलियाई टीम ने स्वर्ण , होलैंड ने रजत और ब्राजील ने कांस्य पदक जीते ।

स्टेडियम में महिला साइकिल मैच में होलैंड की खिलाड़ी वॉस ने स्वर्ण , क्यूबा ने रजत और स्पेन ने कांस्य पदक प्राप्त किए ।

उसी दिन सुबह ट्रेक एंड फिल्ड के 110 मीटर बाधा दौड़ के पहले दौर के मैच में मशहूर चीनी खिलाड़ी ल्यू शांग को पांव में चोट आने पर मैच से हटना पड़ा ।

(वनिता)