18 अगस्त को पेइचिंग ऑलंपियाड का दसवां दिन है और 18 स्वर्ण-पदक पैदा होंगे। पेइचिंग समय के अनुसार 18 तारीख की शाम को 17 बजे तक 4 स्वर्ण-पदक निश्चित हो चुके हैं।
महिला टरीएजलोन की प्रतियोगिता में आस्ट्रेलिया की खिलाड़ी स्नोवसिल्ल एम्मा ने स्वर्ण-पदक जीता और पुर्तगाल की खिलाड़ी फेर्नान्दस व आस्ट्रेलिया की अन्य खिलाड़ी मोफ्फाट ने अगल-अगल तौर पर रजत पदक व कांस्य पदक जीता।
सेलिंग में पुरुष जालोर की प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलियाई दल ने स्वर्ण पदक जीता और ब्रिटेन व फ्रांस के दलों ने क्रमशः रजत-पदक व कांस्य -पदक जीता।
सेलिंग के महिला जालोर में ओस्ट्रेलियाई टीम ने स्वर्ण , होलैंड ने रजत और ब्राजील ने कांस्य पदक जीते ।
स्टेडियम में महिला साइकिल मैच में होलैंड की खिलाड़ी वॉस ने स्वर्ण , क्यूबा ने रजत और स्पेन ने कांस्य पदक प्राप्त किए ।
(वनिता)