2008-08-18 17:51:09

इस वर्ष के पहले सात महिनों में चीन के तिब्बत की राजधानी ल्हासा शहर ने लगभग 46 करोड़ अमरीकी डॉलर की विदेशी पूंजी का इस्तेमाल किया

चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश के ल्हासा शहर के सांख्यिकी ब्यूरो के संबंधित आंकड़े बताते हैं कि इस वर्ष की जनवरी से जुलाई माह तक, ल्हासा शहर ने विदेशी पूंजी का अच्छी तरह इस्तेमाल किया है। विदेशी पूंजी वाली कुल 34 परियोजनाएं शुरू हैं, जिन में लगभग 46 करोड़ अमरीकी डॉलर की विदेशी पूंजी का वास्तविक इस्तेमाल किया गया है।

ल्हासा शहर में विदेशी पूंजी दुनिया के विभिन्न स्थानों से आयी है, हांगकांग, जापान व जर्मनी सब से ज्यादा विदेशी पूंजी निवेश करने वाले पहले तीन देश व क्षेत्र हैं।(श्याओयांग)