18 अगस्तो को भारतीय ट्रेक एंड फील्ड खिलाडी रंजीत महेश्वरी ने पेइचिंग ऑलंपिक की ट्रिप्ल जम्प में भाग लिया ।उन का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा और ग्रुप बी के 20 खिलाडियों में 18वें स्थान पर रहे । इस तरह वे फाइनल दौर में प्रवेश करने में विफल रहे ।
भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाडी नेहा अग्रवाल महिला सिंगल के पहले राउंड में आस्ट्रेलियाई खिलाडी जिन फांग लाई से 1--5 से हार गयी । यह पहली बार है कि अग्रवाल ने ऑलंपिक की प्रतियोगिता में भाग लिया ।मंगलवार को भारतीय पुरुष टेबल टेनिस खिलाडी शरत कमल पुरुष सिंगल की प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |