2008-08-18 13:15:13

बर्ड नेस्ट में झूम उठा जमैका का तूफान

पिछले लगातार दो दिनों में पेइचिंग में शुरू हुए ट्रेक एन्ड फील्ड मैच के दौरान बर्ड नेस्ट में जमैका खिलाड़ियों ने धमाका मचा दिया । 16 अगस्त को जमैका के खिलाड़ी फ्रेजर ने पुरूष फर्राटा सौ मीटर दौड़ में 9 सैंकड 69 समय से स्वर्ण पदक अपने हाथ में ले लिया और विश्व रिकार्ड तोड़ा। 17 तारीख की रात को तीन जमैका महिला खिलाड़ियों ने फिर एक बार अपनी समूह शक्ति का शानदार प्रदर्शन दिखाया, फ़्रेज़र ने स्वर्ण पदक हासिल किया, वहीं शेरॉन सिम्पसन और केरॉन स्टीवर्ट दोनों एक ही समय में फिनिश लाइन के पार पहुँची और उन्होने संयुक्त रुप से तीन पदक लेकर तीनो स्थान पर कब्जा जमा कर नया इतिहास रचा। बड़ी आशा लगायी अमरीकी खिलाड़ियों को खाली हाथ घर वापस जाना पड़ा।

इन्टरव्यू के पूरे दौर में जमैका की तीन खिलाड़ियों ने हंसते-मुस्कराते हुए पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर दिया, और बराबर समय समय पर खुशी की चींखे भी लगाती रहीं। अभी अभी महिला फर्राटा दौड़ के नाम से सम्मानित फ्रेजर अपनी खुशी को दिल से बाहर आने से रोक न सकी, उसने पेइचिंग ओलम्पिक में अपने स्वर्ण सपने को साकारने में आखिरकार सफलता हासिल कर ही ली है। उसने कहा मैं बहुत ही खुश हूं, मैं विश्ववास नहीं कर रही हूं कि मैने पहला स्थान जीता है, क्योंकि सर्वोच्च मेडल मंच में कदम बढ़ाना हरेक खिलाड़ी का सपना रहा है। मैच से पहले लोगों को मुझ पर बिल्कुल आशा नहीं थी, इस लिए मेरे उपर इतना दबाव नहीं था।

सबसे पहले जमैका की खिलाड़ी बोल्ट ने अपने असाधारण जीत से बर्ड नेस्ट में लोगों को आश्चर्य में डाल दिया, बाद में जमैका की सबसे तेज दौड़ने वाली महिला खिलाड़ी ने सौ मीटर मंच में पूरा हक जमा लिया, जमैका ने पेइचिंग ओलम्पिक में कई सालों से फर्राटे सौ मीटर दौड़ में अपना कब्जा बनाए अमरीका के एकाधिकार स्थान को हरा कर जीत को अपने हाथों में ले ली। दूसरे स्थान की खिलाड़ी सिप्सन का मानना है कि जमैका के फर्राटा दौड़ का जमाना शुरू हो गया है, आने वाली महिला 4 गुना 100 मीटर रिले दौड़ में वे अपना करिश्मा दिखाने के लिए तैयार बैठी हुई हैं। सिप्सन ने कहा जमैका के हमारे तीन धावकों ने पहले तीन स्थानों को अपने हाथ में ले लिया है, इस से लोगों को अहसास होने लगा है कि जमैका का जमाना आ गया है। बोल्ट ने हमारे लिए एक मिसाल खड़ा किया है, हमें विश्वास है कि आने वाली 4 गुना 100 मीटर रिले दौड़ में हम अमरीकी टीम को हरा सकेगें।

जहां जमैका की फ्रेजर अपने राष्ट्रीय ध्वज को लिए अपनी विजय की खुशी का जश्न मना रही थी वहां अमरीकी टीम अपनी हार की निराशा में डूबी हुई थी। पिछले साल की जापान की विश्व प्रतियोगिता में जमैका के तीन धावकों ने महिला की फर्राटा दौड़ का स्वर्ण ताज अपने माथे पर सजा लिया था । जबकि इस बार उन्होने कहीं अधिक बेहतरीन प्रदर्शन से तीनों स्थानों को अपनी झोली में भर लिया। विल्यम ने कहा कि उसे जमैका की खिलाड़ियों की तूफानी ताकत पर बड़ा आश्चर्य है, लेकिन यदि उन्हे जीतना है तो केवल महिला 4 गुना 100 मीटर रिले दौड़ पर ही उम्मीद की जा सकती है। उन्होने कहा मुझे मालूम है जमैका के खिलाड़ियों को बड़ी अच्छी प्रशिक्षण दी जाती है, वे बड़ी मेहनती भी हैं, मैं उनके इतने तेज दौड़ने पर आश्चर्य नहीं हूं। फिलहाल हमारी टीम के लिए एकता का समय आ गया है, मुझे मालूम है कि जमैका महिला 4 गुने 100 मीटर रिले दौड़ में हमारे लिए भारी चुनौती लेकर आएगी, लोगों को भी उनसे भारी उम्मीद है, हमें अपने सबसे अच्छे प्रदर्शन से उन्हे हरा कर स्वर्ण पदक अपने हाथ में लेने के लिए पूरा प्रयास करना चाहिए।

एक बात बताना जरूरी है कि महिला सौ मीटर दौड़ संघर्ष में नियमानुसार पहले मेडल लेना था फिर संवाददाता सम्मेलन का आयोजन करना। लेकिन 18 तारीख की सुबह अचानक एक नयी घटना घटी। अमरीकी ट्रेक एन्ज फील्ड ने अन्तरराष्ट्रीय ट्रेक एन्ज फील्ड फेडरेशन के आगे शिकायत दायर की, इस पर महिला सौ मीटर दौड़ की मेडल प्रदत्त रस्म व न्यूज ब्रिफिंग को अस्थायी तौर से रदद कर दिया गया।

शिकायत याचिका दायर करने का कारण यह है कि अमरीकी खिलाड़ी मूना ली ने कहा कि दौड़ की शुरूआत से पहले उन्होने किसी एक को हिलते देखा था, वास्तव में दौड़ की फिर से शुरूआत की जानी चाहिए, इस लिए मैच का परिणाम न्यायोचित नहीं है। लेकिन इस के बाद अन्य एक अमरीकी खिलाड़ी एडवर्डज ने स्वीकार किया कि यह उनकी गलती थी, अन्ततः अमरीकी ट्रेक एन्ज फील्ड की शिकायत याचिका को अन्तरराष्ट्रीय ट्रेक एन्ड फील्ड फेडरेशन ने ठुकरा दिया। लोगों को आशा है कि बर्ड नेस्ट में एक नया जमैका तूफान फिर से उभरने वाला हैं, लोग इस के इन्तेजार में हैं।