2008-08-18 11:03:27

पेइचिंग ऑलंपिक का पाकिस्तान में सम्मान पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी सीमांत प्रांत के श्रोता क्लब के अध्यक्ष गिलानी से एक साक्षात्कार

चीन का पड़ोसी देश होने के नाते, पाकिस्तान भी ऑलंपिक पर बड़ा ध्यान देता है। पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी सीमांत प्रांत के पाकिस्तान-चीन मैत्री संघ के महा सचिव, सी आर आई के श्रोता क्लब के अध्यक्ष गिलानी अनेक पाकिस्तानियों की ही तरह रोज़ रेडियो और टी वी के जरिये ऑलंपिक के मैच देख रहे हैं। आठ अगस्त को पेइचिंग ऑलंपिक के उद्घाटन समारोह की रात को, श्री गिलानी ने हमारे पत्रकार को एस एम एस भेजकर ऑलंपिक के सुभीतापूर्ण उद्घाटन पर बधाई दी।उन्होंने उद्घाटन समारोह की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

सौभाग्य की बात है कि मैंने वर्ष 2008 पेइचिंग ऑलंपिक के उद्घाटन समारोह को देखा। यह चीनी राष्ट्र द्वारा फिर एक बार बहुत उचित तरीकों से दुनिया के सामने अपनी उपलब्धियां दिखाने का अवसर है। वर्ष 2001 में चीन द्वारा ऑलंपिक की मेजबानी प्राप्त करने के लिए हर एक चीनी ने कठोर प्रयास किया। वे सब ऑलंपिक के मेजबान हैं। लाखों लोगों ने ऑलंपिक के आयोजन कार्यों में भाग लिया। यह विश्व के मंच पर चीन के पुनरुत्थान का प्रतीक है।

चीनी जनता के पुराने मित्र होने के नाते, पेइचिंग में सफलतापू्र्ण ऑलंपिक का मेजबान देश बनने के बाद वे पेइचिंग ऑलंपिक के तैयारी कार्यों पर ध्यान देते रहे हैं।उन के अनुसार, वर्ष 2001 में पेइचिंग के ऑलंपिक के मेजबान देश का अधिकार पाने के बाद कुछ पश्चिमी देशों ने इस की आलोचना की। लेकिन, चीन ने अपनी शक्ति से साबित किया कि चीन ऑलंपिक का आयोजन करने में सक्षम है। मैं कह सकता हूं कि वर्तमान ऑलंपिक चीन द्वारा ही आयोजित होना चाहिए। चीनी लोगों ने अपने खेल स्तर , बुनियादी संरचनाओं के निर्माण की क्षमता, म्युनिसिपल प्रशासन की प्रबंध क्षमता और पर्यावरण संरक्षण की क्षमता को प्रतिबिंबित किया है। दैनिक जीवन के हर क्षेत्र में उन्होंने अपनी क्षमता दिखायी है। हम महान चीनी राष्ट्र का बड़ा सम्मान करते हैं। स्छ्वान भूकंप के बाद भी वे ऑलंपिक का सफलतापूर्ण आयोजन कर सकेंगे।

श्री गिलानी ने अनेक बार चीन की यात्रा की है। इधर के वर्षों में चीन , खासकर पेइचिंग में हुए परिवर्तन के प्रति उन्होंने विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने कहा कि चीनी लोगों ने ऑलंपिक के लिए अनेक काम किये हैं। चीनी लोग साझी दुनिया साझे सपना की विचारधारा से वर्तमान ऑलंपिक का आयोजन करना चाहते हैं। इस सपना को साकार करने के लिए चीनी लोगों ने भारी पूंजी डालकर एक नये पेइचिंग का निर्माण किया है।

मुझे पेइचिंग तथा चीन के अन्य शहरों की यात्रा करने का मौका मिला है। ऑलंपिक का आयोजन करना चीन के इतिहास में एक शानदार घटना है, वह चीन के विकास में एक मील का पत्थर है। वह न केवल खेल घटना है, बल्कि साथ ही चीनी लोगों द्वारा किसी तरह एक और सुन्दर मातृभूमि का निर्माण करने का अवसर भी है। चीनी लोगों ने ऑलंपिक के लिए नये हवाई अड्डे , राष्ट्रीय व्यायामशाला बर्डनेस्ट आदि का निर्माण किया है। निस्संदेह ये संरचनाएं सब से अच्छी हैं।

सी आर आई के श्रोता होने के नाते, श्री गिलानी ने हमारी रिपोर्ट से पेइचिंग ऑलंपिक की विभिन्न सूचनाएं सुनी हैं। उन्होंने सी आर आई समेत चीनी मीडिया की रिपोर्ताज का भी उच्च मूल्यांकन किया।

मैं सी आर आई, सी सी टी वी आदि चीन के मुख्य मीडिया के प्रति आभार प्रकट करना चाहता हूं। आप लोगों ने बहुत अच्छे काम किये हैं।(श्याओयांग)