2008-08-17 19:12:19

नौवें दिन के पेइचिंग ऑलिंपिक में अभी तक 21 स्वर्ण पदक पैदा हुए

17 तारीख को पेइचिंग ऑलिंपिक 9वें दिन में प्रवेश हुआ। तीसरे पहर के छै बजे तक, कुल 21 स्वर्ण पदक पैदा हुए हैं।

पेइचिंग ऑलिंपिक महिला मैराथन दौड़ 17 तारीख की सुबह बर्डस् नेस्ट में समाप्त हुई। रोमानियाई खिलाड़ी कांस्टेनटिना टोमेस्कु डिटा ने 2 घंटे 26 मिनट 44 सेकंट से स्वर्ण पदक जीता।

50 मीटर महिला फ्रीस्टाइल तैराकी के फाइनल में जर्मन खिलाड़ी स्टीफन ब्रिटा ने अमरीकी खिलाड़ी डाला टोलिस को पराजित करके 24 दशमलव् 06 से इस इवेंट का ऑलिंपिक रिकार्ड तोड़ा।

1500 मीटर पुरुष फ्रीस्टाइल तैराकी के फाइनल में अफ्रीका के ट्युनिसिया से आये खिलाड़ी मेलोली ओसामा ने स्वर्ण पजक जीता और यह भी इतिहास में प्रथम बार है कि ट्युनिसिया के खिलाड़ी ने ऑलिंपिक की तैराकी इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है।

तैराकी के 4 प्लस 100 मीटर महिला मिश्रित रिले के फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने विश्व रिकॉर्ड को तोड़कर स्वर्ण पदक जीता।

अमरीकी मशहूर खिलाड़ी फेलपस माइकल के नेतृत्व वाली अमरीकी टीम ने तैराकी के 4 प्लस 100 मीटर पुरुष मिश्रित रिले के फाइनल में स्वर्ण पदक जीता, और अमरीकी खिलाड़ियों द्वारा एथेंस ऑलिंपिक में रचे गये विश्व रिकॉर्ड को भी तोड़ा है।

याचटिंग में कील बॉट के इंगलिंग वर्ग की प्रतियोगिता में ब्रिटिश टीम ने स्वर्ण पदक बटोरा। इस खेल के फिलैंड वर्ग के मैच में ब्रिटिश टीम ने स्वर्ण पदक बटोरा और डैंमार्क टीम ने तेज बोट के 4द सदस्य वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया ।

पेइचिंग ऑलिंपिक की अंतिम शूटिंग प्रतियोगिता में 50 मीटर पुरुष राइफल में चीनी खिलाड़ी छोंग च्यान ने 1272.5 कुलांक से चैम्पियनशिप जीती।

महिला सिन्गल टेनिस फाइनल में रूसी खिलाड़ी डेमेंटिएवा ने 1 के मुकाबले 2 से अपनी टीममेंट को हरा कर स्वर्ण पदक जीता ।

महिला डबल्स टेनिस में अमरीकी खिलाड़ी विलिएम्स सेरेना व वेनुस ने स्पेनिश खिलाड़ियों को पराजित कर स्वर्ण पदक पाया ।

महिला रॉइंग के डब्ल स्कुलस् में होलैंड ने स्वर्ण पदक तथा पुरूष डबल स्कुलस् में ब्रिटिश टीम ने स्वर्ण पदक जीता ।

उसी दिन , चीनी महिला खिलाड़ियों ने रॉइंग के फॉर वर्ग में स्वर्ण पदक जीता , यह चीन द्वारा ओलंपिक रॉइंग में प्राप्त प्रथम स्वर्ण पदक है ।

रॉइंग के महिला आठ सदस्य विच कोएक्सस्वैन इवेंट में अमरीका ने स्वर्ण पदक और पुरूष के इस इवेंट में कनाडा ने स्वर्ण पदक जीता ।

महिला फ्री स्टाइल महिला कुश्ती के 63 किलो वर्ग में जापान ने स्वर्ण पदक जीता और 72 किलो वर्ग में चीनी महिला खिलाड़ी वांग जो ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया ।

स्टेडियम में महिला व्यक्तिगत साइलिंग में ब्रिटेन ने स्वर्ण पदक हासिल किया ।

(श्याओयांग)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040