2008-08-17 18:06:45

स्वर्ण पदक जीतना चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल का एक मात्र लक्ष्य नहीं है

चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल ने 17 तारीख को कहा कि स्वर्ण पदक जीतना चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल का एक मात्र लक्ष्य नहीं है। चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल को आशा है कि ऑलंपिक के माध्यम से विश्व के विभिन्न देशों के खिला़ड़ियों के साथ आदान प्रदान व दोस्ती मजबूत कर सकेगा और ऑलंपिक भावना को विकसित करेगा। चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल विभिन्न देशों व क्षेत्रों के खिलाड़ियों के साथ पेइचिंग ऑलंपिक की सफलता के लिए सक्रिय कोशिश करेगा।

उसी दिन चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल ने पेइचिंग ऑलंपिक मुख्य न्यूज केंद्र में ऑलंपिक आयोजित होने के बाद अपना पहला न्यूज ब्रीफिंग आयोजित किया। प्रतिनिधि मंडल के उप नेता श्री छ्वी टा लिन ने कहा कि हालांकि अब तक चीन ने सब से अधिक स्वर्ण पदक जीते हैं, लेकिन अने वाले दिनों में चीनी खिलाड़ियों द्वारा स्वर्ण पदक जीतने की संख्या कम होगी , क्योंकि शेष खेलों में अन्य शक्तिशाली देशों की स्थिति चीन से श्रेष्ठ होती है । (पवन)