2008-08-17 18:02:00

चीनी प्रतिनिधि मंडल के उप नेता श्री छ्वी टा लिन ने विदेशों में काम करने वाले चीनी कोचों को चीन के खेल राजदूत बताया

चीनी प्रतिनिधि मंडल के उप नेता श्री छ्वी टा लिन ने 17 तारीख को पेइचिंग में आयोजित न्यूज ब्रीफिंग पर विदेशों में काम करने वाले चीनी कोचों को चीन का लोक खेल राजदूत करार कर उन की प्रशंसा की ।

उन्होंने कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक में अमरीका की महिला वालिबाल टीम के कोच सुश्री लांग पिंग, ऑस्ट्रेलिया के डाइविंग टीम के चीफ कोच श्री टोंग ह्वी जैसे विदेशों में काम करने वाले चीनी कोच नजर आए हैं। उन्होंने विश्व खेल के विकास को आगे बढ़ाने में योगदान किया है।

चीनी राष्ट्रीय खेल ब्युरो के अनुसार सन् 1957 से अब तक चीन ने 123 देशों व क्षेत्रों में कुल 2574 कोच भेजे हैं। (पवन)