2008-08-17 16:35:58

अब तक पेइचिंग ऑलिंपिक के दौरान कोई बड़ी आकस्मिक सार्वजनिक स्वास्थ्य घटना नहीं हुई

पेइचिंग ऑलिंपिक के उद्घाटन से अब तक, ऑलिंपिक और शहर में चिकित्सा व स्वास्थ्य गारंटी कार्य की स्थिति आम तौर पर स्थिर रही। अभी तक कोई बड़ी आकस्मिक सार्वजनिक स्वास्थ्य घटना नहीं हुई।

पेइचिंग स्वास्थ्य ब्यूरो की उप प्रधान, प्रेस प्रवक्ता सुश्री तंग श्याओ हुंग ने 17 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि पेइचिंग स्वास्थ्य ब्यूरो ने 20 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय स्तर की समुन्नत रोग-लक्षण निगरानी व्यवस्था की स्थापना की और ज्वर, अतिसार और चकत्ते आदि पांच रोगों के लक्षण पर बड़ा ध्यान दिया, ताकि पहले से ही इन का पता चल सके और संक्रामक रोगों के उत्पन्न होने व फैलने पर नियंत्रण किया जा सके ।

इस के अलावा, पेइचिंग के स्वास्थ्य विभागों ने प्रमुख क्षेत्रों के रेस्तरां की सफाई , सार्वजनिक स्थलों की सफाई , पेय जल के स्वच्छ और चिकित्सा स्वास्थ्य आदि की निरगानी व जांच की और ऑलिंपिक के लिए सरकारी सत्कार होटलों या व्यायामशालाओं की भी निगरानी की। अभी तक, पेइचिंग का सार्वजनिक स्वास्थ्य गारंटी कार्य आम तौर पर स्थिर रहा है। (श्याओयांग)