श्री वांग योंग फिंग ने कहा कि दो सालों के अधिक समय में छिंगहाई-तिब्बत रेलवे से कुल 55 लाख से ज्यादा यात्रियों को रेल सेवा प्रदान की गयी है , 40 लाख टन से अधिक वस्तुओं का परिवहन किया गया है। छिंगहाई प्रांत व तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के लोगों व यात्रियों को सुविधा हासिल होने के साथ साथ रेलवे लाइन ने आसपास के उपक्रमों के लिए बेहतरीन आर्थिक लाभ भी प्रदान किया है, जिससे विभिन्न जातियों के लोगों के जीवन में भारी सुधार आया है।
श्री वांग योंग फिंग ने यह भी कहा कि छिंगहाई-तिब्बत रेलवे की शुरूआत के बाद रेलवे विभागों ने पारिस्थितिकी पर्यावरण संरक्षण के लिए सिलसिलेवार सार्थक कदम भी उठाए हैं। (ललिता)