2008-08-15 19:33:49

पेइचिंग ऑलंपिक के सातवें दिन चीन ने दो स्वर्ण-पदक जीते

15 अगस्त को पेइचिंग ऑलंपिक का सातवां दिन है। 15 अगस्त को शाम तक चीन ने दो स्वर्ण-पदक जीते। तैराकी प्रतियोगिताओं में 3 नए विश्व रिकार्ड तोड़े गए।

15 अगस्त को सुबह आयोजित 200 मीटर महिला ब्रेस्ट स्ट्रोक के फाइनल में अमरीकी खिलाड़ी सोनी रेबेका ने 2 मिनट 20 सेकंड 22 दर्ज से स्वर्ण-पदक जीता और विश्व रिकार्ड भी तोड़ा।

200 मीटर पुरुष बैक स्ट्रोक के फाइनल में अमरीकी खिलाड़ी लोहट रिएन ने 1 मिनट 53 सेकंड 94 दर्ज से स्वर्ण-पदक जीता और विश्व रिकार्ड भी तोड़ा।

अमरीकी मशहूर खिलाड़ी फिलिप्स मिछेल ने 200 मीटर पुरुष व्यक्तिगत मिडले के फाइनल में 1 मिनट 54 सेकंड 23 दर्ज से स्वर्ण-पदक जीता और विश्व रिकार्ड भी तोड़ा। पेइचिंग ऑलंपिक में यह उन का छठा स्वर्ण-पदक है और उन्होंने 6 बार विश्व रिकार्ड तोड़ा है।

इस के अलावा, चीनी खिलाड़ी छाओ ले ने 78 किलो श्रेणी में महिला जुडो के फाइनल में स्वर्ण-पदक जीता। जर्मन खिलाड़ी स्टेफन ब्रिटा ने 100 मीटर महिला फ्री-स्टाइल के फाइनल में स्वर्ण-पदक जीता। उक्रेन के खिलाड़ी एवाजेन अर्टुर ने 50 मीटर पुरुष पिस्टल निशानेवाजी के फाइनल में स्वर्ण-पदक जीता। अमरीकी खिलाड़ी ल्युकिन नस्टिआ ने महिला आलरॉउंड जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में स्वर्ण-पदक जीता। स्लोवाक के खिलाड़ी होछसोर्ने पावोल और होछसोर्ने पेटर ने युगल क्नोयिंग स्लाल्म में स्वर्ण-पदक जीता। स्लोवाक की खिलाड़ी कालिस्का एलेना ने सिंगल क्नोयिंग स्लाल्म में स्वर्ण-पदक जीता।

पुरुष तीरंदाज़ी की व्यक्तिगत प्रतियोगिता में उक्रेन के खिलाड़ी वेक्टो ने स्वर्ण-पदक जीता।

78 किलो से ऊपर महिला जुडो के फाइनल में चीनी खिलाड़ी थोंग वन ने स्वर्ण-पदक जीता। (ललिता)