2008-08-15 18:30:15

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी संघ के अध्यक्ष ने निशानेबाजी में प्रतिबंधित दवा के सेवन के मामले की चर्चा की

15 अगस्त को पेइचिंग ऑलंपिक में फिर एक प्रतिबंधित दवा के सेवन का मामला पाया गया । पुरुष 50 मीटर पिस्तोल के रजत-पदक विजेता ,जनवादी कोरिया के खिलाडी किम चुंग सू प्रतिबंधित दवा की जांच में विफल रहे ।उन का रजत-पदक उन से ले लिया जाएगा ।इस मामले की चर्चा करते हुए अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी संघ के अध्यक्ष राणा ने हमारे संवाददाता को बताया कि उत्तेजित दवा के बजाए कुछ निशानेबाज प्रतियोगिता में स्थिर फार्म बनाए रखने के लिए कम्पोजिंग दवा लेते हैं ।उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति ने फैसला किया है कि किम चुंग सू का पदक ले लिया जाएगा और उस के पीछे रहे खिलाडियों को सम्मानित किया जाएगा ।पेइचिंग ऑलंपिक की निशानेबाजी में यह अब तक पाया गया एकमात्र प्रतिबंधित दवा सेवन का मामला है ।