2008-08-15 17:11:41

पेइचिंग ऑलंपिक में और दो प्रतिबंधित दवा लेने की घटनाएं हुईं

अन्तरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति ने 15 अगस्त को घोषणा की कि पेइचिंग ऑलंपिक में और दो प्रतिबंधित दवाएं लेने की घटनाएं हुईं। वे हैं जनवादी कोरिया की निशानेबाज़ किम जोंग सू और वियतनाम की जिम्नास्ट डो थी नगन।

अन्तरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति की प्रवक्ता डेविस ने पेइचिंग में इस की घोषणा की। इन दोनों खिलाड़ियों की हिस्सेदारी रद्द की जाएगी और उन्हें ऑलंपिक से निष्कासित किया जाएगा।

सुश्री डेविस ने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय निशानेबाज़ी संघ ने फैसला किया कि जनवादी कोरिया की निशानेबाज़ किम जोंग सू द्वारा 9 अगस्त को जीता जाने वाला 10 मीटर पुरुष एयर पिस्टल का कांस्य पदक अमरीकी खिलाड़ी जोसन टुरनेर को हस्तांतरित किया जाएगा और किम जोंग सू द्वारा 12 अगस्त को जीता जाने वाला 50 मीटर पुरुष पिस्टल का रजत पदक चीनी खिलाड़ी थेन चोंग ल्यांग को हस्तांतरित किया जाएगा। रूसी खिलाड़ी इसाकोव इस प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रहेंगे।

सुश्री डेविस ने यह भी कहा कि वियतनाम की जिम्नास्ट डो थी नगन ने 10 अगस्त को जिम्नास्टिक की हिस्सेदारी प्रतियोगिता में भी भाग लिया और वे 59 स्थान पर रहीं। उन की हिस्सेदारी व प्राप्त अंक भी रद्द किए जाएंगे। (ललिता)