विदेशी मीडिया ने हाल में अलग-अलग तौर पर पेइचिंग ऑलंपिक चीनी खिलाड़ियों की सफलता की रिपोर्ट की और मौजूदा ऑलंपिक की संगठनात्मक कार्य व अच्छी सेवा स्तर की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
चीनी खिलाड़ी ल्यू जी कई द्वारा 14 अगस्त को महिलाओं की 200 मीटर तैराकी प्रतियोगिता में स्वर्ण-पदक जीतने के बाद आस्ट्रेलियाई मीडिया ने सब से पहले इस की रिपोर्ट की और चीनी खिलाड़ी की सफलता की तारीफ की, द आस्ट्रलिया वेबसाइट ने कहा कि ल्यू जी कई ने पहली बार ऑलंपिक में भाग लेते समय सफलता हासिल की है, यह बहुत आश्चर्यजनक है।
हाल में पाक मीडिया ने पेइचिंग ऑलंपिक की प्रतियोगिताओं की गहरी रिपोर्टिंग की है। द न्यूज, डॉन, द नेशनल आदि स्थानीय प्रमुख अखबारों ने न केवल पाक जनता के लिए ऑलंपिक प्रतियोगिता की रिपोर्टिंग की, बल्कि ऑलंपिक की रिपोर्ट के जरिये चीन के राजनीतिक व आर्थिक विकास का उच्च मूल्यांकन भी किया।
राष्ट्रीय एजेंसी के नाते पाक संयुक्त एजेंसी ने पेइचिंग ऑलंपिक की रिपोर्ट के लिये संवाददाता दल भेजा। पाक खेल मंत्री नजामुद्दिन खान ने पेइचिंग में पाक संयुक्त एजेंसी के साथ साक्षात्कार में कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक देखना उन की जिन्दगी में सब से महत्वपूर्ण अनुभव है। चीन सरकार व जनता ने मौजूदा ऑलंपिक की अच्छी तैयारी की है। पेइचिंग ऑलंपिक इतिहास में सब से अच्छा ऑलंपिक बनेगा।
मिस्री अल-अहराम ने हाल में निरंतर टिप्पणी जारी कर कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक में चीनी सुधार व खेलपन के बाद हासिल सफलता का प्रदर्शन किया गया है।
कीनियाई दैनिक नेशनल अखबार ने 14 अगस्त को ऑलंपिक के दौरान भाषा सेवा के उदाहरण देकर पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन कमेटी द्वारा विदेशियों को प्रदान की गयी ठोस व अच्छी सेवा की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
हंगरी के सब से प्रभावित अखबार नेपसजावाइ ने 14 अगस्त को लेख जारी कर कहा कि पिछले छह दिनों में पेइचिंग में हर व्यक्ति ऑलंपिक के लिये काम करता है। वे दुनिया के सामने यह साबित करना चाहते हैं कि चीन कितना महान व आश्चर्यजनक है।(रूपा)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |