2008-08-15 16:56:51

तिब्बत ने 14 मार्च को हुई हिंसक घटना में नुक्सान झेलने वाले दुकानदारों को दसेक करोड़ य्वान कर्ज दिया है

चीनी तिब्बती स्वायत्त प्रदेश के वित्त ब्यूरो से मिली खबर के अनुसार जुलाई के अंत तक तिब्बती वित्तीय विभाग व संबंधित बैंकों ने इस साल के 14 मार्च को हुई हिंसक घटना में नुक्सान उठाने वाले दुकानदारों को दसेक करोड़ य्वान का कर्ज दिया है।

वर्तमान में 14 मार्च घटना में नुक्सान उठाने वाली दुकानों की कुल संख्या 1216 है।

सूत्रों के अनुसार तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार द्वारा 14 मार्च को हुई घटना में नुक्सान उठाने वाले दुकानदारों को कर्ज नीति तय करने के बाद 31 जुलाई तक तिब्बती वित्त संस्थाओं व संबंधित बैंकों ने 9 करोड़ 38 लाख 70 हजार य्वान दिए हैं।(रूपा)