2008-08-15 09:59:19

पेइचिंग ऑलंपिक के 7वें दिन में 18 स्वर्ण पदक

15 अगस्त को पेइचिंग ऑलंपिक का 7वां दिन है। इस दिन 18 स्वर्ण-पदकों के परिणाम आएंगे।

15 तारीख सुबह से वाटर क्युब में तैराकी की प्रतियोगिता शुरू हुई।

10 बजकर 10 मिनट से महिलाओं की 200 मीटर की ब्रेस्टस्ट्रोक प्रतियोगिता शुरू हुई। इस के बाद पुरूषों की 200 मीटर की बैकस्ट्रोक, पुरूषों की 200 मीटर की मेडलेय और महिलाओं की 100 मीटर की फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता शुरू होंगी।

महिला जिम्नास्टिक की प्रतियोगिता 11 बजकर 15 मिनटपर शुरू होंगी।

महिलाओं की 75 किलोग्राम की श्रेणी में भारोत्तोलन का अंतिम राउंड 11 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

इस के बाद 17 बजकर 30 मिनट पर पुरूषों के तीरअन्दाज का अंतिम राउंड होगा। इस के बाद पुरूषों की 85 किलोग्राम के भारोत्तोलन का अंतिम राउंड भी आयोजित होगा। (पवन)