2008-08-14 21:00:32

पेइचिंग ऑलंपिक के छठे दिन के मुख्य प्रतियोगिताओं के परिणाम

14 अगस्त को पेइचिंग ऑलंपिक का 6वां दिन है।चीनी खिलाडियों ने कुल पांच स्वर्ण पदक जीते ।चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल अब 22 स्वर्ण पदकों से पदक तालिका में अस्थाई तौर पर पहले स्थान पर रहा ,जबकि अमरीकी खेल प्रतिनिधि मंडल 10 स्वर्ण पदकों से दूसरे स्थान पर रहा ।

200 मीटर पुरुष ब्रेस्ट स्ट्रोक के फाइनल में जापानी खिलाड़ी कोसुके किटाजिमा ने स्वर्ण-पदक जीता और विश्व रिकार्ड भी तोड़ा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ब्रेटोन रिचर्ड और फ्रांसीसी खिलाड़ी डुबोस्क हुगुस अलग-अलग तौर पर दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।

200 मीटर महिला बटरफ्लाई के फाइनल में चीनी खिलाड़ी ल्यू ची क ने स्वर्ण-पदक जीता और विश्व रिकार्ड भी तोड़ा। यह वर्तमान ऑलंपिक में चीन का पहला तैराकी स्वर्ण-पदक है। और अन्य चीनी खिलाड़ी च्याओ ल्यू यांग ने रजत पदक जीता, जबकि पूर्व विश्व रिकार्ड बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी जेसिका स्छिपेर ने कांस्य पदक जीता।

100 मीटर पुरुष फ्री-स्टाइल के फाइनल में फ्रांसीसी खिलाड़ी बेरनारड एलेन ने स्वर्ण-पदक जीता। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी सुलिवेन एमोन ने रजत पदक जीता। अमरीकी खिलाड़ी लेजाक जेसन और ब्राजिल के खिलाड़ी सिएलो फिल्हो समान रूप से तीसरे स्थान पर रहे।

4 गुणा 200 मीटर महिला फ्री-स्टाइल रिले के फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने स्वर्ण-पदक जीता और विश्व रिकार्ड भी तोड़ा। चीनी टीम ने रजत पदक जीता, जबकि पिछले तीन बार की ऑलंपिक चैंपियन अमरीकी टीम ने सिर्फ कांस्य पदक जीता।

50 मीटर महिला राइफल ट्री पोजिशन के फाइनल में चीनी खिलाड़ी तू ली ने स्वर्ण-पदक जीता। वर्तमान ऑलंपिक का पहला स्वर्ण-पदक जीतने वाले चेक की खिलाड़ी एमोंस कटेरिना ने रजत पदक जीता और क्यूबा की खिलाड़ी क्रुज एगलिस याइमा तीसरे स्थान पर रही।

पुरुष आलरॉउंड जिम्नास्टिक की प्रतियोगिता में चीनी खिलाड़ी यांग वे ने स्वर्ण-पदक जीता, जो जिम्नास्टिक के व्यक्तिगत इवेंटों में सबसे महत्वपूर्ण है। यह यांग वे का पहला ऑलंपिक व्यक्तिगत इवेंट स्वर्ण-पदक है। वे चीनी मशहूर जिम्नास्टिक खिलाड़ी ली श्याओ श्वांग के बाद पुरुष आलरॉउंड जिम्नास्टिक के दूसरे चीनी ऑलंपिक चैंपियन हैं। जापानी खिला़ड़ी उछिमुरा कोहेई और फ्रांसीसी खिलाड़ी कारानोबे बेनोट अलग-अलग तौर पर दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।

स्कीट निशानेबाज़ी प्रतियोगिता में इटली की खिलाड़ी काइनेरो ने स्वर्ण-पदक जीता। अमरीकी खिलाड़ी रोड किम्बेरी और जर्मन खिलाड़ी ब्रिंकेर दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं।

84 किलो पुरुष कुश्ती के फाइनल में इटली के खिलाड़ी एंडरे मिंगुजी ने स्वर्ण-पदक जीता, जबकि हंगरी के खिलाड़ी जोल्टेन फडोर ने रजत पदक जीता।

महिला तीरंदाज़ी के व्यक्तिगत इवेंट के फाइलन में चीनी खिलाड़ी चांग च्येन ने स्वर्ण-पदक जीता।

महिला जूडा अठहत्तर किलो वर्ग की स्पर्द्धा में चीनी खिलाडी यांग शो ली ने स्वर्ण पदक जीता ।

पुरुष कुश्ती की प्रतियोगिता में रूसी खिलाडी असलांबेक ने रूस को एक स्वर्ण पदक दिलाया ।

मंगोलियाई खिलाडी नाइडान ने पुरुष जूडो के 100 किलो वर्ग की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता ।

उक्रेन महिल फेंसिंग टीम ने टीम इवेंट का खिताब जीता ।

क्यूबाई कुश्ती खिलाडी लोपेज ने पुरुष 120 किलो वर्ग के फाइनल में क्यूबा के लिए पहला स्वर्ण पदक दिलाया ।