2008-08-14 18:29:36

चीनी केंद्रीय सरकार अल्पसंख्यक जातियों की संस्कृति के संरक्षण व विकास को महत्व देती आयी है

चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के अध्यक्ष चा छिंग लिन ने 13 तारीख को पेइचिंग में आयोजित गसर हजार थांका प्रदर्शनी देखी ।उन्होंने कहा कि चीनी केंद्रीय सरकार अल्पसंख्यक जातियों की संस्कृति के संरक्षण व विकास को महत्व देती आयी है ।महावीर केसर का वर्णन करने वाली एक हजार से अधिक थांका रचनाएं न सिर्फ तिब्बती संस्कृति के संरक्षण का करिश्मा है ,बल्कि चीनी जातीय नीति का प्रतिबिंब भी हैं ।

केसर तिब्बत के इतिहास में एक महावीर थे ।थांका तिब्बती बहुल क्षेत्रों में एक लोकप्रिय परंपरागत चित्रकला है ,जो रंगबिरंगे रेशम आदि से बनायी जाता है । तीन सौ से अधिक चित्रकारों ने 10 साल में केसर संबंधी 1288 थांका रचे हैं ।

श्री चा छिंग लिन ने प्रदर्शनी का दौरा करते समय कहा कि तिब्बती संस्कृति का अंत हुआ है या विकसित हो रही है ,इस सवाल का जवाब तथ्यों से पता चलता है ।