2008-08-14 18:22:40

चीनी अधिकारी ने कहा कि जन जीवन की गारंटी को वन छ्वान भूकंप के बाद पुनःनिर्माण में प्राथमिकता दी जाएगी

चीनी राजकीय विकास व रूपांतरण कमेटी के संबंधित जिम्मेदार व्यक्ति ने 14 अगस्त को कहा कि स्छ्वान वन छ्वान भूकंप के बाद हुए पुनःनिर्माण में जन जीवन की गारंटी को प्राथमिकता दी जाएगी।

इस अधिकारी ने संवाददाताओं के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पुनःनिर्माण का ठोस लक्ष्य हर परिवार, हर घर, हर व्यक्ति को मकान, रोजगार देने की गारंटी करना है। इस के आधार पर कोशिशों के जरिये भूकंप ग्रस्त लोगों को सुखमय समाज में प्रवेश कराया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार चीन तीन सालों के भीतर-भीतर वन छ्वान में पुनःनिर्माण पूरा करेगा(रूपा)