2008-08-14 16:12:14

पेइचिंग ऑलंपियाड का स्वागत, चीन की प्रशंसा शीर्षक बृहत् सामूहिक वृंदगान

पेइचिंग ऑलंपियाड का स्वागत, चीन की प्रशंसा शीर्षक एक बृहत् सामूहिक वृंदगान इधर के दिनों में पेइचिंग ऑलंपिक खेल केंद्र में आयोजित हुआ। पेइचिंग शहर के विभिन्न जगतों से आए 4 हजार से अधिक लोगों और गीत-संगीत व खेल के क्षेत्रों के प्रसिद्घ लोंगो ने साथ मिलकर विभिन्न गीतों से पेइचिंग ऑलंपियाड के आगमन का जश्न मनाया।

उसी दिन शाम को पेइचिंग ऑलंपिक खेल केंद्र में बच्चों, किसानों, सैनिकों, विद्यार्थियों व मजदूरों से गठित पांच दलों ने बृहत् सामूहिक वृंदगान शुरु किया। पांच दलों ने अपने-अपने गीतों से पेइचिंग ऑलंपियाड को शुभकामनाएं दीं।

गीत 1 मातृभूमि की पुकार

दोस्तों, कृपया सुनिए सैनिकों से गठित दल द्वारा गाया गया एक गीत, जिसका शीर्षक है--- मातृभूमि की पुकार। यह दल चीन के थल सेना, वायु सेना और नौसेना के 360 सैनिकों से गठित है। वे सैनिक बहुत ओजस्वी हैं और उन की आवाज जोरदार है।

पेइचिंग ऑलंपियाड का स्वागत, चीन की प्रशंसा शीर्षक बृहत् सामूहिक वृंदगान 2008 पेइचिंग ऑलंपिक सांस्कृतिक उत्सव की सिलसिलेवार गतिविधियों में से एक है। उसी दिन शाम को आयोजित की गई गतिविधि में लोगों द्वारा सामूहिक रूप से गीत गाने, प्रसिद्ध व्यक्तियों के साथ इन्टरव्यू लेने, वीडियो प्रसारित करने आदि के विभिन्न माध्यमों से नए चीन के खेल कार्य के विकास के दौर का सिंहावलोकन किया गया है और ऑलंपियाड से चीन के खिलाड़ियों की अपेक्षा भी प्रकट की गई है।

गीत 2 टेबिल-टेनिस पर खिले फूल जैसा गेंद का इधर–उधर आना-जाना

दोस्तो, कृपया सुनिए प्रसिद्घ गायिका तेंग यु ह्वा और गायक छे क्वो छिंग द्वारा काया गया एक गीत, जिसका शीर्षक है-- टेबिल-टेनिस पर खिले फूल जैसा गेंद का इधर–उधर आना-जाना । यह गीत 1973 में पेइचिंग में आयोजित प्रथम एशिया, अफ्रीका व लातिन अमरीकी देश के टेबिल-टेनिस खेल का प्रमुख गीत रहा है। गायिका तेंग यु ह्वा ने उसी वर्ष यह गीत गाया था। जल्द ही यह गीत पूरे देश में लोकप्रिय हो गया। इस समय एक बार फिर यह गीत गाते समय गायिका तेंग यु ह्वा को बहुत खुशी महसूस हो रही है। उन्होंने कहा कि उस समय दुनिया में बहुत देशों ने चीन को नहीं समझा था, लेकिन प्रथम एशिया, अफ्रीका व लातिन अमरीकी देश के टेबिल-टेनिस खेल के बाद चीन ने दुनिया में बहुत नए दोस्त बनाए। इस गीत के बोलों में चीनी जनता के दिल की सही आवाज सुनी जा सकती है।

गीत के बोल हैं

सुंदर गीतों व फूलों में

हम चारों ओर से आए दोस्तों का स्वागत करते हैं

टेबिल टेनिस के खेल अक्सर वसंत में खेले जाते हैं

हालांकि हमारी भाषाएं व राष्ट्र भिन्न-भिन्न हैं

लेकिन हम सब लोग हाथ में हाथ डालकर

दुनिया के सभी लोगों के दिल जोड़ते हुए

मैत्री हमेशा बनाए रखेंगे

गायक छे क्वो छिंग ने संवाददाताओं के साथ इन्टरवयू में कहा कि एक अच्छा खेल गीत हमेशा लोकप्रिय हो सकता है। खेल गीत में लोगों को नए चीन की स्थापना के बाद खेल के विकास के इतिहास की विभिन्न शानदार वक्त की याद दिलाई गई है। उन्होंने यह भी कहा कि एक गीत की याद आने के साथ-साथ उस युग की याद भी आती है, और चीनी जनता द्वारा उस समय प्राप्त की गई सफलता की याद भी इस से जुड़ी हुई है। और हमारे श्रेष्ठ गीतों ने बहुत लोगों पर प्रभाव डाला है। इस लिए इस तरह का गीत भूलाया नहीं जा सकता है। विशेषकर जबकि टेबिल-टेनिस चीन का प्रतिनिधित्व खेल है।

पेइचिंग ऑलंपियाड का स्वागत, चीन की प्रशंसा शीर्षक बृहत् सामूहिक वृंदगान पहले के समारोह से अलग है। हर व्यक्ति दर्शक के साथ-साथ गायक भी है। 4 हजार लोगों ने साथ मिलकर ऑलंपियाड के लिए गीत गाए।