श्रीलंका के मीडिया ने इधर के दिनों में पेइचिंग ऑलंपियाड के उद्घाटन समारोह व संबंधित संगठनात्मक कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की। रिपोर्ट में कहा गया है कि पेइचिंग ऑलंपियाड इधर के वर्षों में तकनीकी स्तर पर सबसे ऊंचे वाला ऑलंपियाड है और चीन द्वारा अपनी आर्थिक व तकनीकी उपलब्धियों को प्रदर्शित करने का बेहतर मौका भी है।
लाखबीमी अखबार में टिप्पणीकार ने लेख जारी कर कहा है कि पेइचिंग ऑलंपियाड के उद्धाटन समारोह में चीनी विशेषता शामिल है। उद्धाटन समारोह से आयोजक ने करोड़ों दर्शकों को चीने के कई हजार सालों का इतिहास दिखाया है और चीन की आधुनिक उपलब्धियों भी प्रदर्शित की गई हैं।
दिनामिना अखबार में छपे लेख में कहा गया है कि पेइचिंग ऑलंपियाड के उद्धाटन समारोह से चीन की विश्व समारोह के आयोजन की क्षमता दिखाई पड़ी है ।
दिवैना अखबार ने पेइचिंग ऑलंपियाड के उद्धाटन समारोह का परिचय दिया। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने उद्धाटन समारोह से संस्कृति, कला व विज्ञान व तकनीक के क्षेत्रों में अपनी शक्ति पूरी तरह विश्व के लोगों के सामने प्रदर्शित की है।
(वनिता)