14 अगस्त को पेइचिंग ऑलंपिक का छठा दिन है। 17 स्वर्ण-पदक हासिल किए जाएंगे। 13 तारीख को 17 स्वर्ण-पदक हासिल किए गए हैं, जिनमें चीनी ऑलंपिक प्रतिनिधि मंडल ने 4 स्वर्ण-पदक जीते। पदक तालिका में अब चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल 17 स्वर्ण पदक 5 रजत पदक व 5 कांस्य पदक से अस्थाई तौर पर पहले स्थान पर है और अमरीका व कोरिया गणराज्य दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं।
14 अगस्त को प्रतियोगिताओं के फाइनल में फेंसिंग, घुड़सवारी, शूटिंग, कनोयिंग, ज्यूडो, कुश्ती, जिम्नास्टिक व तैराकी आदि शामिल हैं। चीनी प्रतिनिधि मंडल जिम्नास्टिक, शूटिंग व जूडो आदि में स्वर्ण-पदक प्राप्त करने के लिए कोशिश करेगा।
14 तारीख का पहला स्वर्ण-पदक 200 मीटर पुरुषों की फ्राग स्टाइल के फाइनल में हासिल किया जाएगा। उसी दिन आयोजित होने वाली तैराकी में 200 मीटर महिला बटरफ्लाई का फाइनल, 100 मीटर पुरुषों के फ्री-स्टाइल के फाइनल व 4 गुणा 200 मीटर महिलाओं की फ्री-स्टाइल रिले में तीन स्वर्ण-पदक हासिल किए जाएंगे। दो चीनी खिलाड़ी 200 मीटर महिला बटरफ्लाई के फाइनल में भाग लेंगे।
चीनी जिम्नास्टिक पुरुष टीम के दो खिलाड़ी या वेइ और छेन यी पींग 14 तारीख के मैच में भाग लेंगे।
शूटिंग व जूडो के मैचों में भी चीनी खिलाड़ी पदक प्राप्त करने के लिए कोशिश करेंगे।
(वनिता)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |