चीनी जिम्नास्टिक महिला टीम ने दोपहर को चीनी जिम्नास्टिक इतिहास में पहला ऑलंपिक इवेंट स्वर्ण-पदक जीता। अमरीकी टीम और रूमानियाई टीम दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं। 69 किलो महिला भारोत्तोलन के फाइनल में स्वर्ण-पदक जीता और विश्व रिकार्ड भी तोड़ा। 3 मीटर युक्त पुरुष स्प्रिंग बोर्ड के फाइनल में चीनी खिलाड़ी वांग फंग और छन खाई ने स्वर्ण-पदक जीता। 25 मीटर मुक्त बन्दूक महिला तीरंदाज़ी में चीनी खिलाड़ी छन यिंग ने 208.4 अंक से स्वर्ण-पदक जीता।
ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी रिस ने 200 मीटर महिला मिडले के फाइनल में अपना ही विश्व रिकार्ड तोड़ा और स्वर्ण-पदक जीता। अमरीकी मशहूर खिलाड़ी फिलिप्स ने 200 मीटर पुरुष बटरफ्राई का स्वर्ण-पदक जीता और विश्व रिकार्ड भी तोड़ा। इटली की खिलाड़ी पेलेग्रिनी ने 200 मीटर महिला फ्री-स्टाइल का विश्व रिकार्ड तोड़ा और स्वर्ण-पदक जीता। 4 गुणा 200 मीटर पुरुष फ्री-स्टाइल रिले में अमरीकी टीम ने 6 मिनट 58 सेकंड 56 से स्वर्ण-पदक जीता और विश्व रिकार्ड भी तोड़ा।
अमरीकी खिलाड़ी अर्मस्ट्रोंग क्रिस्टिन ने 34 मिनट 51 सेकंड 72 दर्ज से महि ला थल मार्ग साईकिल प्रतियोगिता में स्वर्ण-पदक जीता। स्वीट्जरलैंड के खिलाड़ी केंसलारा ने 1 घंटा 2 मिनट 11 सेकंड 43 दर्ज से पुरुष थल मार्ग साईकिल प्रतियोगिता में स्वर्ण-पदक जीता।
13 अगस्त की रात में क्रोजिया के खिलाडियों ने पुरुष कुश्ती के 74किलो वर्ग और पुरुष जूडा के 90 किलो वर्ग के स्वर्ण पदक जीते ।फ्रांसीसी खिलाडी ने पुरुष कुश्ती 66किलो वर्ग का स्वर्ण पदक जीता ।जापानी महिला जूडा खिलाडी ने 70किलो वर्ग का खिताब जीता ।दक्षिण कोरियाई खिलाडी ने पुरुष भारोत्तोलन के 77वर्ग का स्वर्ण पदक जीता ।
13 अगस्त को भारतीय तीरंदाज मनगल चमपिया ने पुरुष एकल की प्रतियोगिता की प्रथम राउंड में ईरानी खिलाडी होजाटोलाह को पराजित किया ।पर दूसरे राउंड में वे रूसी खिलाडी बाडनोव से 108--109 से हार गये ।पिछले दिन तीन भारतीय महिला तीरंदाज एकल प्रतियोगिताओं में हार गयी थीं ।इस तरह पेइचिंग ऑलंपिक पर भारतीय तीरंदाज टीम की सभी प्रतियोगिताएं समाप्त हुई हैं ।
बैडमिंटन की महिला एकल की क्वार्टर फाइनल में भारतीय खिलाडिन सैना नहवाल इंतोनिशियाई खिलाडी से 1--2 से हार गयी । सोमवार को भारतीय पुरुष खिलाडी अनप स्रीधर पुरुष एकल की दूसरी राउंड में हार गये थे ।
परुष टेनिस डबल के दूसरे राउंड में भारतीय खिलाडी महेश भूपति और लिएंडर पेस ने 6-4,6-2 से ब्राजील की जोडी को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया ।