2008-08-13 18:51:10

पेइचिंग ऑलंपिक के पांचवें दिन 10 स्वर्ण-पदक

13 अगस्त को पेइचिंग ऑलंपिक का पांचवां दिन है। 17 स्वर्ण-पदक हासिल किए जाएंगे। पेइचिंग समयानुसार शाम को 18 बजे तक 10 स्वर्ण-पदक पैदा हुए हैं।

चीनी जिम्नास्टिक महिला टीम ने दोपहर को चीनी जिम्नास्टिक इतिहास में पहला ऑलंपिक इवेंट स्वर्ण-पदक जीता। अमरीकी टीम और रूमानियाई टीम दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं। 69 किलो महिला भारोत्तोलन के फाइनल में स्वर्ण-पदक जीता और विश्व रिकार्ड भी तोड़ा। 3 मीटर युक्त पुरुष स्प्रिंग बोर्ड के फाइनल में चीनी खिलाड़ी वांग फंग और छन खाई ने स्वर्ण-पदक जीता। 25 मीटर पिस्टोल महिला निशानेवाजी में चीनी खिलाड़ी छन यिंग ने 208.4 अंक से स्वर्ण-पदक जीता।

ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी रिस ने 200 मीटर महिला मिडले के फाइनल में अपना ही विश्व रिकार्ड तोड़ा और स्वर्ण-पदक जीता। अमरीकी मशहूर खिलाड़ी फिलिप्स ने 200 मीटर पुरुष बटरफ्राई का स्वर्ण-पदक जीता और विश्व रिकार्ड भी तोड़ा। इटली की खिलाड़ी पेलेग्रिनी ने 200 मीटर महिला फ्री-स्टाइल का विश्व रिकार्ड तोड़ा और स्वर्ण-पदक जीता। 4 गुणा 200 मीटर पुरुष फ्री-स्टाइल रिले में अमरीकी टीम ने 6 मिनट 58 सेकंड 56 से स्वर्ण-पदक जीता और विश्व रिकार्ड भी तोड़ा।

अमरीकी खिलाड़ी अर्मस्ट्रोंग क्रिस्टिन ने 34 मिनट 51 सेकंड 72 दर्ज से महिला थल मार्ग साईकिल प्रतियोगिता में स्वर्ण-पदक जीता। स्वीट्जरलैंड के खिलाड़ी केंसलारा ने 1 घंटा 2 मिनट 11 सेकंड 43 दर्ज से पुरुष थल मार्ग साईकिल प्रतियोगिता में स्वर्ण-पदक जीता। (ललिता)