2008-08-13 17:33:52

अन्तरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति ने पेइचिंग ऑलंपिक के सुचारू रूप से चलने पर संतोष प्रकट किया

अन्तरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति के कार्यकारी प्रधान श्री फेली ने 13 अगस्त को कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक शुरू होने के बाद पिछले 5 दिनों की प्रतियोगिता कार्यक्रम का आकलन करने के बाद कहा कि अन्तरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति पेइचिंग ऑलंपिक की प्रतियोगिता व सेवा आदि क्षेत्रों की स्थिति पर संतोष प्रकट करती है।

श्री फेली ने पेइचिंग ऑलंपिक प्रमुख न्यूज केन्द्र में आयोजित एक न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक उद्धाटन समारोह में सफलता प्राप्त हुई है। विभिन्न देशों के सभी खिलाड़ी ऑलंपिक गांव के संस्थापन व सेवा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हैं और प्रतियोगाता व प्रशिक्षण स्टेडियम व यातायात पर भी संतोष प्रकट करते हैं। खिलाड़ियों ने पेइचिंग ऑलंपिक के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इससे जाहिर है कि पेइचिंग ऑलंपिक सुचारू रूप से चल रहा है। (ललिता)