पेइचिंग ऑलंपिक की रिपोर्टिंग कर रहे भारतीय वरिष्ठ खेल संवाददाता सुरेश कुमार दीक्षित ने 12 तारीख को हमारे संवाददाता के साथ हुई एक बातचीत में पेइचिंग ऑलंपिक के आयोजन काम की प्रशंसा की ।
उन्होंने कहा कि पेइचिंग आने से पहले उन को पेइचिंग ऑलंपिक की तैयारी के बारे में कम जानकारी थी ।पेइचिंग आने के बाद उन को लगा कि पेइचिंग ऑलंपिक के आयोजन के सभी काम बहुत श्रेष्ठ हैं ।रिपोर्टिंग करने में उन को कोई दिक्कत नहीं आ रही है ।पेइचिंग ऑलंपिक का उद्घाटन समारोह शानदार रहा ।ऑलंपिक स्टेडियम विश्व स्तर का है ।यातायात सुविधाजनक है और पेइचिंग वासी बहुत जोशपूर्ण हैं ।
एक संवाददाता के नाते श्री दीक्षित पेइचिंग ऑलंपिक के मुख्य समाचार केंद्र की सेवा के प्रति बहुत संतुष्ट हैं ।उन्होंने कहा कि वहां संवाददताता को समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं की सूचनाएं मिल रही हैं और इंटरनेट सेवा भी बढिया है । वहां के स्वयंसेवकों की सेवा प्रशंसनीय है । उन की कोशिशों से वहां काम कर रहे विदेशी संवाददाताओं को कोई असुविधा नहीं है ।