2008-08-12 21:05:17

चीनी खिलाडियों ने 12 अगस्त को चार स्वर्ण पदक हासिल किये

चीनी खिलाडियों ने 12 अगस्त को 4 स्वर्ण पदक जीते ।पदक तालिका में चीन अब तक 13 स्वर्ण पदक से अस्थाई तौर पर पहले स्थान पर रहा ।

चीनी जिम्नास्टिक पुरुष टीम ने 12 अगस्त की सुबह टीम इवेंट का स्वर्ण पदक जीता ।एथेन्स ऑलंपिक की चैंपियन जापानी टीम दूसरे स्थान पर रही, जबकि एथेन्स ऑलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली अमरीकी टीम वर्तमान ऑलंपिक में तीसरे स्थान पर रही ।

10 मीटर महिला युगल प्लेटफार्म के फाइनल में चीनी खिलाड़ी वांग सिन और छन रो लिन ने स्वर्ण-पदक जीता। यह लगातार तीसरी बार है कि चीनी गोताखोर टीम ने ऑलंपिक में 10 मीटर महिला युगल प्लेटफार्म का स्वर्ण-पदक जीता है।

चीनी खिलाडी ल्यो ह्वी ने 12 अगस्त की रात में पुरुष भारोत्तोलन की 69किलो वर्ग की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता ।यह पेइचिंग ऑलंपिक में चीन का तेरहवां स्वर्ण पदक है ।

चीनी खिलाडी चोंग मेन ने पुरष फेसिंग की प्रतियोगिता में एक स्वर्ण पदक जीता था ।

200 मीटर पुरुषों की फ्री-स्टाइल के फाइनल में अमरीकी खिलाड़ी फिलिप्स ने स्वर्ण-पदक जीता और विश्व रिकार्ड भी तोड़ा। यह पेइचिंग ऑलंपिक में उन का तीसरा स्वर्ण-पदक है।

ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी जोंस ने 100 मीटर महिला ब्रेस्ट स्ट्रोक के फाइनल में स्वर्ण-पदक जीता।

100 मीटर पुरुष बैक स्ट्रोक के फाइनल में अमरीकी खिलाड़ी पेरसोल ने स्वर्ण-पदक जीता और विश्व रिकार्ड भी तोड़ा।

100 मीटर महिला बैक स्ट्रोक में अमरीकी खिलाड़ी कोगलिन ने स्वर्ण-पदक जीता है।

50 मीटर पुरुष बंदूक निशानेबाज़ी की प्रतियोगिता में कोरिया गणराज्य के खिलाड़ी जिन जोंग ओ ने स्वर्ण-पदक जीता, जबकि जनवादी कोरिया के खिलाड़ी किम जोंग सू और चीनी खिलाड़ी थेन चोंग ल्यांग अलग-अलग तौर पर दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।

पुरुष निशानेबाज़ी प्रतियोगिता में अमरीकी खिलाड़ी एल्ल ने स्वर्ण पदक जीता और विश्व रिकार्ड भी तोड़ा।

63 किलो महिला भारोत्तोलन में जनवादी कोरिया की खिलाड़ी पाक ह्यो सुक ने स्वर्ण पदक जीता।

कनूइंग अपस्ट्रीम प्रतियोगिता में स्लोवेनिया के खिलाड़ी हार्टिकन मिशल ने वर्ष 1996 ऑलंपिक के बाद दुबारा स्वर्ण पदक और जर्मन खिलाड़ी एलिक्सेंडर ग्रिम ने रजत पदक जीता। 55 किलो पुरुष कुश्ती के फाइनल में रूसी खिलाड़ी मांकिएव नाजीर ने चैंपियनशिप जीती। (ललिता)