2008-08-12 19:35:00

विदेशी मीडिया संस्थाओं ने पेइचिंग ऑलंपिक की भूरि-भूरि प्रशंसा की

8 अगस्त को 29वां ऑलंपिक खेल समारोह पेइचिंग में उद्धाटित हुआ है। इधर के दिनों में विदेशी मीडिया ने पेइचिंग ऑलंपियाड की बहुत रिपोर्ट दीं हैं।

मलयेशिया के अखबार ओरिएटल डेरी न्यूज ने 12 अगस्त को छपे एक लेख में कहा गया है कि ऑलंपिक से चीन ने दुनिया को प्राप्त उपलब्धियां दिखाई। सुधार व खुलेद्वार की नीति लागू होने के बाद पिछले 30 सालों में चीन में अर्थतंत्र तेजी से विकसित हो रहा है।

सिंगापुर के अखबार लेनह चोबो ने 11 अगस्त को अनेक लेख छाप कर पेइचिंग ऑलंपियाड व चीन द्वारा सुधार व खुलेद्वार की नीति लागू की जाने के 30 सालों में प्राप्त उपलब्धियों की प्रशंसा की।

रूस के अखबार न्यू इजवेस्टीया की ऑलंपिक विशेष संवाददाता श्री ओक्साना टोकाजेवा ने 11 अगस्त को अपने लेख में इधर के दिनों में पेइचिंग में इन्टरव्यू कर के लोगों के अनुभल छापे हैं। उन्होंने ऑलंपियाड के प्रबंधन व सेवा की प्रशंसा की और कहा कि चीनी लोग बहुत मैत्रिपूर्ण हैं और चीन के ऑलंपिक स्टेडियम व खेल का प्रंबधन बहुत अच्छा है।

जापान में बहुत प्रभावशाली चीनी व जापानी दोनों भाषाओं के अखबार जापन चीन समाचार में छपे संपादकीय लेख में पेइचिंग ऑलंपियाड के उद्घाटन समारोह की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई है। इस अखबार का विचार है कि चीन की बहुमुखी शक्ति व अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में प्रभाव बढना पेइचिंग ऑलंपियाड की सफलता का आधार व गारंटी है। (ललिता)