2008-08-12 17:28:04

चीन में भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में लोगों की जीवन स्थिति बहाल हो गई

चीनी नागरिक मंत्रालय के राहत ब्यूरो से मिली खबर के अनुसार वनछ्वान भूकंप आने से 3 महीनों के बाद स्छ्वान प्रांत में भूकंप ग्रस्त वनछ्वान काऊंटी में लोगों की जीवन स्थिति आम तौर पर बहाल हो गई।

सूत्रों के अनुसार वनछ्वान भूकंप से बहुत से कमरे नष्ट हुए और कुल मिलाकर 1 करोड़ 51 लाख से ज्यादा पीड़ितों को हस्तांतरित किया गया है। नागरिक मंत्रालय के संबंधित अधिकारी ने कहा कि अब तक वनछ्वान भूकंप के लिए कुल 38 अरब य्वान की राहत पूंजी लगाई गई है।

नागरिक मंत्रालय की योजना है कि 1 से 2 साल में स्छ्वान, कानसू व शानसी प्रांतों में कमरों का पुनःनिर्माण पूरा होगा। (ललिता)