2008-08-12 16:42:08

पेइचिंग ऑलंपिक विभिन्न संस्कृतियों व धर्मों के आदान प्रदान का मंच बन जाएगा

पेइचिंग ऑलंपिक 8 अगस्तो को उद्घाटित होगा ।हाल ही में हमारे संवाददाता ने चीन स्थित पाकिस्तानी राजदूत सलमान बाशिर के साथ पेइचिंग ऑलंपिक पर एक बातचीत की ।श्री बाशिर ने कहा कि पाकिस्तान सरकार और पाकिस्तानी जनता पेइचिंग ऑलंपिक की शुभकामना करती है ।

वर्ष 2001 में ऑलंपिक की मेजबानी मिलने के बाद पेइचिंग ने ऑलंपिक के आयोजन की तैयारी शुरू की ।सात साल हो गये ।पेइचिंग में बडा बदलाव आया ।श्री बाशिर पेइचिंग में अनेक साल रह रहे हैं ।उन्होंने अपनी आखों से ऑलंपिक के आयोजन के लिए चीन की कोशिशों देखीं ।उन्होंने कहा ,ऑलंपिक की मेजबाली मिलने के बाद अब तक सात सालों में मैं ऑलंपिक के प्रति चीनी जनता के उत्साह से गहराई से प्रभावित हैं ।मैं ने बडी प्रसन्नता से देखा कि चीन सरकार व चीनी जनता ने ऑलंपिक के सफल आयोजन के लिए बहुत ही काम किये ।ये सभी तैयारियां संपूर्ण व पर्याप्त हैं ।मुझे विश्वास है कि पेइचिंग ऑलंपिक ऑलंपिक के इतिहास में सब से अच्छा ऑलंपिक होगा ।

श्री बाशिर ने कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक का मुख्य नारा एक विश्व एक सपना ,न सिर्फ ऑलंपिक आंदोलन की शांति व मैत्री की भावना प्रतिबिंबित करता है ,बल्कि चीन द्वारा प्रस्तुत सौहार्द व सामन्जस्य की भावना जाहिर करता है ।उन्होंने आशा प्रकट की कि पेइचिंग ऑलंपिक विश्व जनता के आपस में समझ व मैत्री बढाने का भव्य समारोह होगा और विभिन्न संस्कृतियों व धर्मों के आदान प्रदान का मंच बन जाएगा ।उन्होंने कहा ,पेइचिंग ऑलंपिक न सिर्फ विश्व में एक बडा खेल समारोह है ,बल्कि वह विश्व जनता की एक सपना के लिए मिलकर कोशिश करने की एक नयी शुरूआत है ।ऑलंपिक भावना का मतलब है कि विश्व में सभी लोगों को भाई व दोस्त होना चाहिए चाहे वे पाकिस्तान ,चीन व किसी अन्य देश से आये ।पेइचिंग ऑलंपिक पूरे विश्व के लोगों को एक ऐसा मौका प्रदान करेगा ।पेइचिंग में विभिन्न देशों व क्षेत्रों के लोग अपने अनुभवों व सपनों का साझा उपभोग कर सकते हैं ।मेरी आशा है कि पेइचिंग ऑलंपिक पूरे विश्व की जनता की मैत्री को बढावा देने का भव्य खेल समारोह होगा और विभिन्न संस्कृतियों व धर्मों के आदान प्रदान का मंच होगा ।

हर ऑलंपिक के उद्धाटन समारोह पर लोगों की कडी नजर है ।उद्घाटन समारोह पर प्रदर्शित मेजबान देश का इतिहास व संस्कृति विश्व जनता पर गहरा प्रभाव डालता है ।चीनी संस्कृति को प्रेम करने वाले बाशिर 8 अगस्त को पेइचंग ऑलंपिक के उद्घाटन की प्रतीक्षा कर रहे हैं ।उन्होंने कहा ,मुझे पता नहीं है कि पेइचिंग ऑलंपिक के उद्घाटन समारोह पर चीनी संस्कृति कैसे प्रदर्शित की जाएगी ।पर चीनी संस्कृति का इतिहास पांच हजार वर्षों से पुराना है ,जो विश्व में सब से बडी विशेषता वाली संस्कृतियों में से एक है ।चीन में ठहरने के दौरान मैं और अपने परिवार के सदस्य पूरी तरह चीन की शानदार संस्कृति से आकर्षित हुए हैं ।मुझे विश्वास है कि इस ऑलंपिक के जरिये चीनी संस्कृति का विश्व भर में प्रचार होगा ।

पाकिस्तानी ऑलंपिक खेल समारोह की चर्चा करते हुए श्री बाशिर ने कहा कि पाकिस्तानी पुरुष हाकी टीम और कुछ अन्य खेलों के खिलाडी पेइचिंग ऑलंपिक में भाग लेंगे ।आशा है कि उन का प्रदर्शन पेइचिंग ऑलंपिक में अच्छा होगा ।उन्होंने कहा ,पाकिस्तानी हाकी टीम ने ऑलंपिक पर अच्छा परिणाम प्राप्त किया था ।आशा है कि वे पेइचिंग ऑलंपिक में सफलता प्राप्त करेंगे ।लेकिन मुझे लगता है कि चाहे परिणाम कैसा हो ,हिस्सेदारी सब से महत्वपूर्ण है ।चीन पाकिस्तान का सब से अहम दोस्त है ।चीन पाकिस्तान मैत्री बहुत मजबूत है और इस का लंबा इतिहास भी ।

बातचीत में श्री बाशिर ने बल देकर कहा कि पाकिस्तानी सरकार व जनता हमेशा चीन के साथ खडी रहेगी ।उन्होंने कहा ,पाकिस्तानी जनता हमेशा चीनी जनता के साथ रहेगी ।हम चीनी जनता के साथ खुशियां मनाएंगे और चीन की सफलता पर खुश हैं ।मेरी आशा है कि चीन व पाकिस्तान मैत्री और गहरी होगी और विभिन्न क्षेत्रों में चीन व पाकिस्तान का सहयोग आगे बढता रहेगा ।बातचीत के अंत में बाशिर ने चीनी भाषा में पेइचिंग ऑलंपिक पर शुभकामना व्यक्ति की ।उन्होंने कहा ,पेइचिंग ऑलंपिक ,आगे बढो ।