2008-08-12 10:09:01

पेइचिंग ऑलंपिक के तीसरे दिन 13 स्वर्ण पदक

11 अगस्त को पेइचिंग ऑलंपिक का तीसरा दिन है। तैराकी, निशानेबाज़ी, भारोत्तोलन और गोताखोरी आदि खेलों में 13 स्वर्ण पदक हासिल किए गए। तैराकी के 3 फाइनलों में विश्व रिकार्ड भी टूटा है।

400 मीटर पुरुषों की फ्री-स्टाइल रिले के फाइनल में अमेरीकी टीम ने 3 मिनट 8 सैकंड 24 दर्ज से चैंपियनशिप जीती और विश्व रिकार्ड भी तोड़ा। जापानी खिलाड़ी किटाजिमा कोसुके ने 100 मीटर पुरुषों की ब्रेस्ट स्ट्रोक के फाइनल में 58 सैकंड 24 दर्ज से स्वर्ण-पदक जीता और विश्व रिकार्ड भी तोड़ा। जिम्बाबुवे की खिलाड़ी कोवेनट्री ने 100 मीटर महिला बैक स्ट्रोक के सेमी फाइनल में विश्व रिकार्ड तोड़ा, जो 58 सैकंड 77 दर्ज है।

दक्षिण कोरिया के दल ने पुरुषों की तीनअन्दाज में स्वर्ण पदक जीता। और चीनी दल ने कांस्य पदक जीता।


चीनी खिलाड़ी लिन य्वे और ह्वो ल्यांग ने 10 मीटर युगल पुरुष प्लेटफार्म के फाइनल में स्वर्ण-पदक जीता। 58 किलो महिला भारोत्तोलन के फाइनल में चीनी खिलाड़ी छन येन छिंग ने भी स्वर्ण पदक जीता और अपना पुराना विश्व रिकार्ड तोड़ा।

भारतीय खिलाड़ी बिंद्रा ने 10 मीटर पुरुषों की एयर राईफल में स्वर्ण पदक जीता। यह वर्तमान ऑलंपिक में व्यक्तिगत इवेंट में भारत का पहला स्वर्ण पदक है। चीनी खिलाड़ी चु छी नैन ने रजत-पदक जीता।


ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी ट्रीकेट्ट ने 100 मीटर महिला फ्रोक स्ट्रोक की चैंपियनशिप जीती और ब्रिटिश खिलाड़ी एडलिन्टन ने 400 मीटर महिला फ्री स्टाइल का स्वर्ण पदक जीता। फिनलैंड की खिलाड़ी मकेले महिला निशानेबाज़ी फ्लाइंग डिस्क की प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहीं।


62 किलो पुरुषों के भारोत्तोलन के फाइनल में चीनी खिलाड़ी चांग शांग शांग ने भी स्वर्ण-पदक जीता।


अजबरजान के खिलाड़ी एल्नुर माममादी ने 73 किलो पुरुषों के जूडो के फाइनल में स्वर्ण-पदक जीता। यह वर्तमान पेइचिंग ऑलंपियाड में अजबरजान  द्वारा प्राप्त पहला स्वर्ण-पदक है।


इटली की खिलाडिन वेज्जाली ने महिलाओं के फलुरीट के फाइनल में स्वर्ण-पदक जीता।


इस के अलावा, अन्तरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति ने 11 अगस्त को घोषणा की कि डोपिंग परीक्षा में पता चला है कि स्पेन की मोरीनो मारिया ने प्रतिबंधित ई. पी. ओ. का उपयोग किया है। उस की प्रतियोगिता में भाग लेने की पात्रता रद्द कर दी गई है।
(वनिता)