2008-08-11 21:12:31

11 अगस्त को चीनी खिलाडियों ने तीन स्वर्ण पदक जीते

11 अगस्त को पेइचिंग ऑलंपिक का तीसरा दिन है। चीनी खिलाडियों ने तीन स्वर्ण पदक जीते ।पदक तालिका में अब चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल ने नौ स्वर्ण पदकों से अस्थाई तौर पर पहले स्थान पर रहा ।

चीनी खिलाड़ी लिन य्वे और ह्वो ल्यांग ने 10 मीटर युगल पुरुष प्लेटफार्म के फाइनल में स्वर्ण-पदक जीता। 58 किलो महिला भारोत्तोलन के फाइनल में चीनी खिलाड़ी छन येन छिंग ने भी स्वर्ण पदक जीता और अपना पुराना विश्व रिकार्ड तोड़ा।चीनी पुरुष खिलाडी चांग शान शान ने पुरुष 62 किलो वर्ग की भारोत्तोलन की प्रतियोगिता में चीन को नौवां स्वर्ण पदक दिलाया ।

400 मीटर पुरुषों की फ्री-स्टाइल रिले के फाइनल में अमेरीकी टीम ने 3 मिनट 8 सैकंड 24 दर्ज से चैंपियनशिप जीती और विश्व रिकार्ड भी तोड़ा। जापानी खिलाड़ी किटाजिमा कोसुके ने 100 मीटर पुरुषों की फ्रॉक स्ट्रोक के फाइनल में 8 सैकंड 24 दर्ज से स्वर्ण-पदक पर जीता और विश्व रिकार्ड भी तोड़ा। जिम्बाबुवे की खिलाड़ी कोवेनट्री ने 100 मीटर महिला बैक स्ट्रोक के सेमी फाइनल में विश्व रिकार्ड तोड़ा, जो 58 सैकंड 77 दर्ज है।

भारतीय खिलाड़ी बिंद्रा ने 10 मीटर पुरुषों की एयर राईफल में स्वर्ण पदक जीता। यह वर्तमान ऑलंपिक में व्यक्तिगत इवेंट का भारत का पहला स्वर्ण पदक है। चीनी खिलाड़ी चु छी नेन ने रजत-पदक जीता।

ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी ट्रीकेट्ट ने 100 मीटर महिला फ्रोक स्ट्रोक की चैंपियनशिप जीती और ब्रिटिश खिलाड़ी एडलिन्टन ने 400 मीटर महिला फ्री स्टाइल का स्वर्ण पदक जीता। फिनलैड की खिलाड़ी मकेले महिला निशानेबाज़ी फ्लाइंग डिस्क की प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहीं।

इटली की खिलाडिन कुनटावाला और असबेजान के खिलाडी माम्मादी ने अलग अलग तौर पर जूडो की महिला 57 किलो वर्ग और पुरुष 73 किलो वर्ग की प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक प्राप्त किया ।

इस के अलावा, अन्तरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति ने 11 अगस्त को घोषणा की कि डोपिंग परीक्षा में पता चला है कि स्पेन की मोरीनो मारिया ने प्रतिबंधित ई. पी. ओ. का उपयोग किया है। उस की प्रतियोगिता में भाग लेने की पात्रता रद्द कर दी गई है।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040