2008-08-11 18:08:19

पेइचिंग ऑलंपिक खेलों के तीसरे दिन पांच स्वर्ण पदक

आज(11 तारीख को) पेइचिंग ऑलंपिक खेलों का तीसरा दिन है, पेइचिंग समय 14:30 तक, तैराकी और शूटिंग में पांच स्वर्ण पदक हासिल किए गए।

आज सुबह पेइचिंग ऑलंपिक खेलों की पुरूषों की 400 मीटर फ्री रिले की तैराकी में अमेरीकी टीम ने चैंपियनशिप जीत ली और विश्व रिकार्ड भी तोड़ा । उनका परिणाम 3 मिनट 08 सेकंड 24 अंक रहा ।

जापान के किटाजिमा कोसुके ने पेइचिंग ऑलंपिक खेलों की पुरूषों की 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में स्वर्ण पदक जीता ।

भारत के अभिनव बिंद्रा ने 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण-पदक जीता । यह इस ऑलंपिक में भारत का पहला व्यक्तिगत श्रेणी में हासिल किया गया स्वर्ण-पदक है। चीन के चु छी नैन ने रजत-पदक जीता।

ऑस्ट्रेलिया की ट्रीकेट्ट ने पेइचिंग ऑलंपिक खेलों की महिलाओं की 100 मीटर तितली स्ट्रोक की चैंपियनशिप जीती।

ग्रेट ब्रिटेन की एडलिंग्टन ने पेइचिंग ऑलंपिक खेलों की महिलाओं की 400 मीटर फ्री तैराकी का स्वर्ण-पदक जीता।

जिम्बाब्वे की कोवेन्ट्री ने महिलाओं की 100 मीटर की बैकस्ट्रोक के सेमीफाइनल में विश्व रिकार्ड तोड़ कर नया विश्व रिकार्ड बनाया 58 सेकंड 77 अंक।

इन के अलावा, अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति ने 11 तारीख को घोषणा की कि पेइचिंग ऑलंपिक खेलों में डोपिंग परीक्षा में पता चला कि स्पेन की मोरीनो मारिया ने प्रतिबंधित ई.पी.ओ का उपयोग किया है। उस की प्रतियोगिता में भाग लेने की पात्रता रद्द कर दी गई है।