10 तारीख को पेइचिंग ऑलंपिक खेल का उदघा़टन समारोह देखने पेइचिंग आये नेपाल के व्यापार और आर्थिक समिति के अध्यक्ष श्री अनूप ने कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक खेल के सफलता से चलने की वजह से नेपाल आदि पड़ोसी देशों को भी लाभ मिलेगा। पेइचिंग ऑलंपिक खेलों का बहुत दूरगामी महत्व होगा।
श्री अनूप को विश्वास है कि ऑलंपिक खेलों के अच्छे मौके का लाभ उठा कर चीन और आगे आर्थिक विकास कर सकेगा, देश के निर्माण को मजबूत कर सकेगा और जनता के हितानुरुप काम कर सकेगा।चीन पड़ोसियों के लिए ऐसी विदेश नीति का पालन करता है,जिससे पड़ोसी के साथ मेल-मिलाप से रहना, पड़ोसी को लाभ पहुंचाना और पड़ोसी के आर्थिक हितों को भी ध्यान में रखना । श्री अनूप ने कहा कि ऐसी नीति के अनुसार चीन में ऑलंपिक खेलों से होने वाली आर्थिक सफलता नेपाल आदि पड़ोसी देशों को भी लाभ पहुंचाएगी।
8 तारीख की रात को उदघा़टन समारोह देखकर श्री अनूप ने इस की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इस समारोह का विचार नया और आश्चर्यजनक है,और इसमें चीनी सांस्कृतिक तत्व भरे हुए हैं। 10 तारीख को महिलाओं की 3 मीटर स्प्रिंगबोर्ड की प्रतियोगिता में उपस्थित हो कर श्री अनूप ने स्वर्ण-पदक प्राप्त करने वाली चीनी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी।