2008-08-11 17:19:36

कुछ विदेशी नेताओं ने पेइचिंग ऑलंपिक के तैयारी कार्य व ऑलंपिक उद्घाटन समारोह की प्रशंसा की

पेइचिंग ऑलंपिक के उद्घाटन समारोह में भाग लेने वाले विदेशी नेताओं ने 10 तारीख को अलग-अलग तौर पर कहा कि चीन ने सफलतापूर्वक पेइचिंग ऑलंपिक के सभी तैयारी कार्यों को पूरा किया है। पेइचिंग ऑलंपिक का उद्घाटन समारोह बहुत शानदार है।

पेइचिंग में ऑलंपिक की संबंधित गतिविधियों में भाग लेने वाले अमरीकी राष्ट्रपति बुश ने चीनी उप राष्ट्राध्यक्ष शी चिन फींग से मुलाकात करते समय कहा कि उद्घाटन समारोह अभूतपूर्ण है।सभी प्रोग्राम बहुत सुन्दर हैं।

लिथुवियाई राष्ट्रपति श्री वालदिस जाटलर ने कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक का उद्घाटन समारोह बहुत सफल रहा है, जो दर्शकों के लिए एक शानदार समारोह है। उन्होंने कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक चीन द्वारा दुनिया को दिया गया योगदान है और चीनी जनता व विश्व का समारोह भी है।

ईरानी उप राष्ट्रपति एवं राष्ट्रीय खेल संगठन के अध्यक्ष श्री मुहम्मद अली अबादी ने हमारे संवाददाता के साथ साक्षात्कार में कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक के सभी आयोजन कार्य उल्लेखनीय हैं। पेइचिंग ऑलंपिक अवश्य ही ऑलंपिक के इतिहास में यादगार के ऱुप में याद किया जाएगा।

अफगानिस्तानी राष्ट्रपति करजाई ने 10 तारीख को राजधानी वापस लौटने के बाद कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक का उद्घाटन समारोह बहुत शानदार रहा है। उच्च तकनीक का इस्तेमाल करके लोगों को आश्चर्यचकित किया गया है।चीनी जनता के आतिथ्य ने भी लोगों पर गहरी छाप छोड़ी है।(श्याओयांग)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040