चीनी खिलाड़ी लिन य्वे और ह्वो ल्यांग ने युगल पुरुषों की 10 मीटर प्लेटफार्म की डाइविंग के फाईनल में स्वर्ण-पदक जीता
11 अगस्त को तीसरे पहर आयोजित युगल पुरुषों की 10 मीटर प्लेटफार्म की डाइविंग के फाइनल में चीनी खिलाड़ी लिन य्वे और ह्वो ल्यांग ने चैंपियनशिप जीत ली। यह वर्तमान ऑलंपिक में चीनी गोताखोरी टीम द्वारा जीता गया दूसरा स्वर्ण-पदक है।
पहली बार ऑलंपिक में भाग लेने वाले लिन य्वे और ह्वो ल्यांग प्रतियोगिता में हमेशा से पहले स्थान पर रहे। जर्मन खिलाड़ी साछा कलेइन व पाट्रिक हौस्टिंग और रूसी खिलाड़ी ग्लेब गाल्पेरिन व डमिट्री डोब्रोस्कोक दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। (ललिता)