2008-08-11 17:06:38

पेइचिंग आलंपिक आयोजन कमेटी के अधिकारी ने कहा कि सिनच्यांङ में हुआ विस्फ़ोट आलंपिक पर कोई बुरा प्रभाव नहीं डालेगा

पेइचिंग आलंपिक आयोजन कमेटी के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री वांग वेइ ने दस तारीख को पेइचिंग में कहा कि उसी दिन सुबह सिनच्यांङ में हुआ विस्फोट आलंपिक पर कोई बुरा प्रभाव नहीं डालेगा।

श्री वांग वेइ ने कहा कि दस तारीख की सुबह दो बजकर तीस मिनट पर कुछ अपराधियों ने टैक्सी से सिनच्यांङ की खुछे काउंटी में स्थित एक सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो पर हमला किया, और एक स्थानीय उद्योग व व्यापार ब्यूरो पर भी हमला किया। उन्होंने दो पुलिस गाड़ियों को बर्बाद कर दिया। गोलीबारी में दो पुलिस व एक सुरक्षा व्यक्ति घायल हुए हैं, कई मकान बर्बाद हो गये हैं। इस से आलंपिक पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा। साथ ही चीन संबंधित क्षेत्रों में सुरक्षा कदमों को और मजबूत करेगा।

सिनच्यांङ की दुर्घटना व आलंपिक के संबंध की चर्चा में श्री वांग वेइ ने कहा कि इस का आलंपिक से कोई संबंध नहीं है।

जानकारी के अनुसार अभी तक हिंसक आतंकवादी मुकदमे का समाधान कारगर तौर पर किया गया है। आठ आतंकवादी व्यक्ति सार्वजनिक सुरक्षा संस्था द्वारा गोली से मारे गये हैं। दो व्यक्ति गिरफ्तार किये गये हैं, और दो व्यक्तियों ने बम से खुद को उड़ा लिया । सार्वजनिक सुरक्षा संस्था ने 13 बेगुनाहों को बचाया, और दस स्वनिर्मित बमों को जब्त किया। अभी तक तीन आतंकवादी व्यक्ति फरार हैं। दस तारीख के 19 बजे तक खुछे काउंटी की सुरक्षा साधारण हो गयी है। (चंद्रिमा)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040