2008-08-11 14:25:44

भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने भारत के लिए ओलंपिक इतिहास में व्यक्तिगत इवेंट का प्रथम स्वर्ण पदक जीता

भारत के निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने 11 तारीख को पेइचिंग ओलंपिक के 10 मीटर एयर राइफल में 700.5 अंक से भारत के लिए ओलंपिक इतिहास में व्यक्तिगत इवेंट का प्रथम स्वर्ण पदक जीता । यह वर्ष 1980 के मोस्को ओलंपिक में हॉकी की प्रतिस्पर्द्धा जीतने के बाद भारत को प्राप्त प्रथम स्वर्ण पदक ही है । खबर प्रसारित होने के तुरंत बाद भारत में हर्शोल्लास और उमंग की लहरें उमड़ीं ।

भारत के अनेक टीवी स्टेशनों ने पेइचिंग ओलंपिक के शूटिंग प्रतियोगिता का प्रसारण किया। भारत की राष्ट्रपति सुश्री पाटिल ने भी बधाई संदेश भेजा  और अभिनव बिंद्रा को भारत का गौरव बताया । भारतीय ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष श्री काल्माडी ने टीवी पर कहा कि यह 28 साल बाद भारत को प्राप्त प्रथम ओलंपिक स्वर्ण पदक है , बिंद्रा की विजय एक ऐतिहासिक काल है ।

25 वर्षीय अभिनव बिंद्रा वर्ष 2006 की विश्व चैंपियनशिप में भी खिताब जीता था  और उन्हों ने वर्ष 2004 के सिडनी ओलंपिक में भाग लिया था , उस समय वह भारतीय टीम में सब से युवा खिलाड़ी था ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040